Edited By Kamini,Updated: 30 Sep, 2024 12:12 PM
जालंधर में एक युवक द्वारा खौफनाक कदम उठाने का मामला सामने आया है।
जालंधर : जालंधर में एक युवक द्वारा खौफनाक कदम उठाने का मामला सामने आया है। अवतार नगर में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली गई। मृतक की पहचान शेख सफराना उर्फ साहिल निवासी मंगू बस्ती, अब अवतार नगर में रह रहा था, के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, साहिल के फंदा लागने की सूचना मिलते ही उसे तुरन्त देर रात सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही भार्गव कैंपकी पुलिस मौके पर पहुंची, जिसने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। वहीं भार्गव कैंप थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह ने कहा कि परिवार वालों के बयानों के आधार पर बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ मृतक साहिल की मां रूबी का कहना है कि उसके बेटे ने एक साल पहले सजनी नाम की लड़की से प्रेम विवाह कर लिया था और अपने पत्नी के साथ अवतार नगर में रहता था।
मृतक की मां ने बताया कि उनका पूरा परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। गत रात उन्हें फोन पर सूचना मिली कि साहिल की तबीयत खराब है। जब उन्होंने कहा कि उसे अस्पताल ले जाओ, लेकिन फोन पर कहा गया कि आप लोग आ जाओ, उसकी तबीयत बहुत खराब है। इसके बाद जब परिवार अस्पताल पहुंचा साहिल की मौत की खबर मिली। मृतक की मां ने आगे बताया कि उनका घर साहिल के घर से करीब डेढ़ किलीमीटर दूर है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि साहिल के गले पर फंदे का निशान था, बाकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा। दूसरी तरफ मकान मालिक ने कहना है कि साहिब का शव फंदे से लटका हुआ था, जिसे सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया।
पुलिस को मृतक साहिले के पिता ने बताया कि मकान मालिक का कहना है कि शाम तक साहिल काफी खुश था। सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन देर रात जब वह किसी काम से घर में टहल रहा था तो उन्हें उक्त घटनाके बारे में पता चला। जब उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा तो साहिब फंदे से लटक रहा था जिसे नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसके मौत हो चुकी थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here