जाखड़ ने एक बार फिर घेरी कांग्रेस, Tweet कर किया ये दावा
Edited By Vatika,Updated: 06 Feb, 2023 04:11 PM

एक बार फिर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है।
पंजाब डेस्कः भाजपा नेता सुनिल जाखड़ ने एक बार फिर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। जाखड़ का दावा है कि जल्द ही कांग्रेस एक और सांसद को नोटिस जारी करने की तैयारी है।
जाखड़ ने बिना नाम लिए आनंदपुर साहिब से सासंद मनीष तिवारी के Hindenburg की रिपोर्ट पर लिखे आर्टिकल का हवाला दिया है। मनीष तिवारी का आर्टिकल Geo Politics साजिश की तरफ इशारा था। जाखड़ ने ट्वीट कर लिखा," कांग्रेस एक बंटा घर, एक तरफ ये सरकार पर मिलीभगत के आरोप लगाते है तो दूसरी तरह पंजाब के सांसद ने अपने एक Hindenburg की रिपोर्ट पर आर्टिकल लिख कर भारत की बढ़ रही ताकत को तोड़ने के लिए Geo Political साजिश के रूप में देखा है..साथ ही उन्होंने लिखा कि अब जल्द ही हाईकमान परनीत कौर के बाद पंजाब में एक और सांसद को नोटिस भेजने वाली है।