Edited By Vatika,Updated: 21 Oct, 2024 02:36 PM
![it became difficult to go from jalandhar to ludhiana](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_10image_14_35_1274642621-ll.jpg)
पंजाब से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है
पंजाब डेस्कः पंजाब से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल, जालंधर से लुधियाना जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि किसानों द्वारा नेशनल हाईवे (जालंधर-लुधियाना रोड) पर मैकडोनलज के सामने धरना दिया जा रहा है। वहीं पुलिस ने पी.ए.पी. चौक पूरी बंद कर दिया है। जिससे लोग यहां से नहीं गुजर पा रहे हैं।
क्या है मामला
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के मुख्य प्रवक्ता और दोआबा प्रभारी जत्थेदार कश्मीर सिंह जंडियाला ने बताया कि बलबीर सिंह राजेवाल यूनियन द्वारा 3 दिन पहले जालंधर के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल को एक मांग पत्र दिया था, जिसमें मंडियों में धान की लिफ्टिंग न होने पर किसानों को डी.ए.की खाद ना मिलने संबंधित जानकारी दी गई थी। सरकार द्वारा उनकी मांगे पूरी ना करने के कारण किसानों को 21 अक्टूबर को नेशनल हाईवे (जालंधर-लुधियाना रोड) पर मैकडोनलज के सामने धरना देने के लिए मजबूर होने पड़ रहा है। जत्थेदार जंडियाला ने यह भी बताया कि डी. ए.पी. खाद मामले को लेकर कृषि पदाधिकारी की विजिलेंस जांच कराने की भी मांग की गई है। उन्होंने कहा कि डी. ए.पी. खाद न मिलने से दोआबा क्षेत्र के तमाम किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।