Edited By Kalash,Updated: 10 Dec, 2024 06:25 PM
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक सरकार द्वारा मीटिंग का कोई निमंत्रण नहीं आया है।
पंजाब डेस्क : पंजाब के किसान 14 दिसंबर को शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर कूच करेंगे। यह फैसला मंगलवार को शंभू बॉर्डर पर हुई बैठक में लिया गया। इसके बाद किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। इस मौके पर किसान नेता तेजवीर सिंह ने बताया कि 13 दिसंबर को इस आंदोलन को 10 महीने पूरे हो रहे हैं। ऐसे में 13 तारीख को बड़ा इकट्ठ होगी।
किसान नेताओं ने कहा कि जिस तरह हरियाणा में इंटरनेट सेवा बंद है, उसी तरह ही उन्हें पता चला है कि पंजाब के क्षेत्र में भी बॉर्डर से डेढ़ किलोमीटर तक इंटरनेट बंद किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक सरकार द्वारा मीटिंग का कोई निमंत्रण नहीं आया है।
गौरतलब है कि मंगलवार को किसानों ने शंभू बॉर्डर पर सफाई अभियान चलाया था। सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि पुलिस द्वारा छोड़े गए आंसू गैस के गोले अभी भी अपना असर दिखा रहे हैं। किसानों ने बॉर्डर पर फैली गंदगी को साफ किय। डल्लेवार के स्वास्थय के लिए किसान 11 दिसंबर को सभी गांवों में धार्मिक स्थलों पर प्रार्थना करेंगे। इसके लिए रणनीति बनाई गई है। किसानों ने मंच से मांग की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मोर्चे पर पहुंचें ताकि संघर्ष को और तेज किया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here