Edited By Urmila,Updated: 21 Aug, 2024 02:13 PM
![in border areas the announcement of bharat bandh was nominal](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_8image_14_12_468072528shop-ll.jpg)
आरक्षण संघर्ष समिति ने भारत बंद का आह्वान किया था, लेकिन इस आह्वान का असर सीमावर्ती क्षेत्र बमियाल, दीनानगर, दौरागला, बहरामपुर समेत आसपास के इलाकों में बिल्कुल नामात्र देखने को मिल रहा है।
बमियाल/दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): आरक्षण संघर्ष समिति ने भारत बंद का आह्वान किया था, लेकिन इस आह्वान का असर सीमावर्ती क्षेत्र बमियाल, दीनानगर, दौरागला, बहरामपुर समेत आसपास के इलाकों में बिल्कुल नामात्र देखने को मिल रहा है। इस मौके दुकानदारों ने रोजाना की तरह दुकानें खोली हैं।
स्कूल-कॉलेज पहले की तरह खुले हुए नजर आ रहे हैं। इस मौके पर कुछ दुकानदारों ने कहा कि हमें यह भी नहीं पता कि भारत बंद क्यों है क्योंकि किसी भी संगठन की ओर से बंद के बारे में कोई निमंत्रण नहीं दिया गया है, जिसके कारण आम लोग अपना काम-धंधा कर रहे हैं जिसके चलते बंद के आह्वान का असर न के बराबर नजर आ रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here