पंजाब में नगर निगम चुनाव को लेकर आई अहम खबर, पढ़ें...

Edited By Vatika,Updated: 07 Dec, 2024 08:33 AM

important news regarding municipal elections in punjab read

पंजाब में नगर निगम चुनाव को लेकर आई अहम खबर सामने आ रही है।

लुधियाना: पंजाब में नगर निगम चुनाव के लिए शनिवार को कोड लागू हो सकता है। यहां बताना उचित होगा कि लोकल बॉडी विभाग के प्रिंसीपल सैक्रेटरी द्वारा दिसम्बर के आखिरी हफ्ते के दौरान नगर निगम चुनाव करवाने के लिए नोटीफिकेशन तो काफी दिन पहले ही जारी कर दिया गया था लेकिन अभी तक वोटिंग के लिए शैड्यूल जारी नहीं किया गया है।

इस संबंधी कोर्ट में चल रहे केस की सुनवाई दौरान चुनाव आयोग द्वारा नई वोटर लिस्ट फाइनल करने की प्रक्रिया पेंडिंग होने का हवाला दिया गया है जिसकी डेडलाइन 7 दिसम्बर को खत्म हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार नई वोटर लिस्ट फाइनल करने के बाद सरकार द्वारा नगर निगम चुनाव करवाने के लिए शैड्यूल जारी किया जा सकता है जिसके साथ ही कोड लागू हो जाएगा।

शहीदी जोड़ मेले के मद्देनजर 15 दिन के भीतर वोटिंग होने की लगाई जा रही अटकलें
नगर निगम चुनाव के लिए कोड लागू करने के बाद 15 दिन के भीतर वोटिंग करवाने की अटकलें लगाई जा रही हैं क्योंकि भाजपा के अलावा एस.जी.पी.सी. द्वारा शहीदी जोड़ मेले के दौरान  नगर निगम चुनाव करवाने पर एतराज जताया गया है जिसके मद्देनजर सरकार द्वारा कोड लागू होने के बाद 15 दिन के भीतर यानी 22 दिसम्बर तक नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग करवाने की योजना बनाने की चर्चा सुनने को मिल रही है।

आखिरी दिन विधायकों ने लगाई उद्घाटनों की झड़ी, 3 मंत्री भी रहे मौजूद
नगर निगम चुनाव के लिए शनिवार को कोड लागू होने के संकेत इस बात से मिलते हैं कि शुक्रवार को आखिरी दिन मानकर विधायकों ने अपने एरिया में होने वाले विकास कार्यों के उद्घाटनों की झड़ी लगा दी। इस दौरान 3 मंत्री भी शहर में मौजूद रहे जिनमें से हैल्थ मिनिस्टर डा. बलबीर सिंह द्वारा हलका उत्तरी में नए हॉस्पिटल व एजुकेशन मिनिस्टर हरजोत बैंस द्वारा हलका वैस्ट के भारत नगर स्थित सरकारी स्कूल ऑफ एमिनैंस के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध ने विधायकों व अधिकारियों के साथ मीटिंग करके नए-पुराने विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!