रेल यात्रियों के लिए अहम खबर: भूलकर भी न करना यह गलती, नहीं तो जाना पड़ेगा सलाखों के पीछे

Edited By Urmila,Updated: 10 Dec, 2022 01:17 PM

important news for railway passengers do not do this mistake even by mistake

यात्रियों की सुरक्षा के लिए जहां रेल विभाग द्वारा ट्रेनों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं।

अमृतसर (संजीव): यात्रियों की सुरक्षा के लिए जहां रेल विभाग द्वारा ट्रेनों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं, वहीं ट्रेन के हर डिब्बे में अलार्म चेन की भी व्यवस्था की गई है। यात्रियों को आपात स्थिति से निपटने के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई जाती है लेकिन कुछ शरारती तत्व बिना वजह इसका इस्तेमाल करते हैं। इससे ट्रेनों के समय पर पहुंचने में देरी हो रही है, यही वजह है कि रेल विभाग ने इस चेन पुलिंग पर रोक लगा दी है। इसके लिए जुर्माने और कारावास का प्रावधान किया गया है।

फिरोजपुर मंडल कार्यालय द्वारा ट्रेनों में अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है कि कोई भी बिना कारण जंजीर नहीं खींचे। साथ ही हर यात्री से अपील की जा रही है कि  ट्रेन में किसी भी अनजान व्यक्ति से खाने-पीने का सामान नहीं लें। जहरीला सामान देने वाला  व्यक्ति अपराधी भी हो सकता है जो आपको नुकसान पहुंचाने के बाद आपको लूटना चाहता हो। ऐसे में विभाग ने 2021-22 के आंकड़े भी जारी कर दिए हैं। इसमें धारा-141 के तहत 865 लोगों को गिरफ्तार कर 4.31 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया।

रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

विभाग ने नवंबर 2022 तक 1014 लोगों को गिरफ्तार कर 3.73 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया है। रेलवे फाटक बंद रहते हुए रेल की पटरी को पार करना भी अपराध माना गया है जिसमें कई बार मानवता की हानि भी देखी गई है। इतना ही नहीं कभी-कभी रेलवे की संपत्ति की तरह दीवार को तोड़ कर रास्ता भी बना लिया जाता है। इस मामले में भी विभाग अब सख्ती बरत रहा है और ऐसा करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!