बठिंडा (विजय): भरे बाजार के बीच दिन दिहाड़े तीन लूटेरों ने फिल्मी स्टाइल में एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए पिस्तौल की नोक पर अवैध सट्टा कारोबारी से लगभग 1 लाख रूपए लूटे और फरार हो गए। यह घटना गोल डिग्गी के समीप पैैट्रोल पंप की बैक साइड में उस समय हुई जब कारोबारी दुकान के अंदर अपने कर्मचारियों के साथ बैठा था तभी तीन लूटेरे पिस्तौल लेकर आ धमके और नगदी लेकर फरार हो गए।
लूटेरों में एक पगड़ीधारी भी था जिसने मूंह पर नकाब पहना हुआ था जबकि दो अन्य बिना मास्क के थे। लूटेरों ने आते ही शटर बंद कर लिया व पिस्तौल निकाल कर नगदी छीन ली। घटना की सारी कार्रवाई सी.सी.टी.वी कैमरे में रिकार्ड हुई। मात्र 29 सैकिंड में घटना को अंजाम दिया गया और इसकी कोई भी शिकायत पुलिस को पीड़ित की ओर से नहीं दर्ज करवाई गई।
इस घटना को लेकर शहर में चर्चा जोरो पर है व व्यापारी भयभीत भी है। इस संबंधी थाना कोतवाली प्रभारी इंस्पैक्टर दलजीत सिंह बराड़ ने बताया कि उनके पास इस संबंधी कोई शिकायत नहीं आई। शिकायत आने पर ही कारवाई संभव होगी फिर भी वह जांच करेंगे। व्यापार मंडल के प्रातिय अध्यक्ष अमित कपूर ने कहा कि शहर में अमन कानून की स्थिति भंग हो चुकी है। दिन दिहाड़े व्यापारियों को लूटा जा रहा है गैंगस्टरों का बोलबाला है जिससे व्यापारियों में खौफ बढ़ता जा रहा है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
UPSC सिविल सर्विस Exam के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें Apply करने की अंतिम तारीख
NEXT STORY