सरकारी स्कूलों के अध्यापकों का आई-कार्ड रखना हुआ जरूरी

Edited By Sunita sarangal,Updated: 30 Jan, 2020 04:41 PM

i card is compulsory for government teachers

प्राइवेट स्कूलों की तरह अब सरकारी स्कूलों के अध्यापकों के गले में भी आई-कार्ड नजर आऐंगे।

अमृतसर(दलजीत): प्राइवेट स्कूलों की तरह अब सरकारी स्कूलों के अध्यापकों के गले में भी आई-कार्ड नजर आएंगे। पंजाब के शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को आई-कार्ड रखना जरूरी कर दिया गया है। 

विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अब पंजाब सहित अमृतसर के सभी सरकारी स्कूलों के अध्यापकों के लिए आई-कार्ड रखना जरूरी है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने प्रति अध्यापक 50 रुपए राशि फंड हर स्कूल को जारी कर दिया है। इसमें एलिमेंट्री, मिडल और सैकेंडरी स्कूलों के अध्यापक शामिल हैं। अमृतसर जिले में एलिमेंट्री अध्यापकों की संख्या 3109 है, जिनके लिए 15545 रुपए, और 4269 सैकेंडरी अध्यापकों के लिए 21345 रुपए का फंड जारी किया गया है।

विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुसार अध्यापक ई-पंजाब पोर्टल पर जाकर अपनी फोटो अपलोड कर उसका प्रिंट लेकर संबंधित अथॉरिटी के पास जाकर दस्तखत करवाने के बाद अपना आई-कार्ड बनवाएंगे। प्रिंट आउट निकलवाने और उसे लेमिनेशन करवाने के लिए 50 रुपए तक का खर्च आएगा। इसी तरह पूरे पंजाब में 101439 अध्यापकों के लिए 295985 रुपए का फंड आई-कार्ड के लिए जारी किया जा चुका है। 

जानकारी के अनुसार इससे पहले शिक्षा विभाग अध्यापकों के लिए वर्दी के भी आदेश दे चुका है, लेकिन विभाग के यह आदेश निचले स्तर तक लागू नहीं हो सके और अब विभाग द्वारा अध्यापकों के लिए आई-कार्ड जरूरी किए गए हैं। अब देखना ये है कि विभाग के नए आदेश का अध्यापक कितना पालन करते हैं।

1 लाख के करीब अध्यापकों के बनेंगे आई-कार्ड

जिला एलिमेंट्री सैकेंडरी
अमृतसर 3109  4269
बरनाला 796 1304 
बठिंडा 2123 3318
फरीदकोट 1127 1697
फतेहगढ़ साहिब 1085 1581
फाजिल्का 1978 2692
फिरोजपुर 1686 1745
गुरदासपुर 2993 3924
होशियारपुर 2989 4025
जालंधर 2745 3812
कपूरथला 1354 1706
लुधियाना 3793 5487
मानसा 1352 1925
मोगा 1493 2339
मुक्तसर 1629 2339
पठानकोट 1134 1486
पटियाला 2941 4191
रूपनगर 1243 1798
एस.बी.एस. नगर 944 1266 
संगरूर 2436 3858
स.स. नगर 1672 2179
तरनतारन 1620  2390
कुल 42242  59197

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!