Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Aug, 2024 05:28 PM
मुकेरियां में जालंधर-पठानकोट जी.टी. रोड पर स्थित मोहल्ला काला मंज कोठी में 7-8 चोरों के एक गिरोह द्वारा एक घर में घुसकर चोरी वारदात को अंजाम देने की जानकारी मिली है, जिससे क्षेत्र की जनता में काफी डर पाया रहा है।
मुकेरियां : मुकेरियां में जालंधर-पठानकोट जी.टी. रोड पर स्थित मोहल्ला काला मंज कोठी में 7-8 चोरों के एक गिरोह द्वारा एक घर में घुसकर चोरी वारदात को अंजाम देने की जानकारी मिली है, जिससे क्षेत्र की जनता में काफी डर पाया रहा है।
इस संबंध में पीड़ित संदीप सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी काला मंज कोठी थाना मुकेरियां ने बताया कि वह किसान सेवा केंद्र के पीछे तृप्ता राणा के घर पर स्कूटर और मोटरसाइकिल खड़ी करके आया था। उन्होंने बताया कि कुलदीप महाजन का बेटा अनुज महाजन तृप्ता राणा के मकान की पहली मंजिल पर किराए पर रहता है। उन्होंने बताया कि रात करीब 01:30 बजे अनुज महाजन को कुछ आवाज सुनाई दी और अनुज महाजन ने 100 नंबर पर फोन किया और करीब 02:30 बजे पुलिस मौके पर आ गई। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले अज्ञात 6-7 चोरों ने स्कूटी और होंडा मोटरसाइकिल लेकर भाग गए, जबकि अनुज महाजन को ऊपरी मंजिल पर लॉक कर दिया गया। इसके अतिरिक्त चोरों द्वारा ग्राउंड फ्लोर से कीमती कंबल व अन्य सामान भी चुरा लिया। संदीप सिंह ने बताया कि चोरों ने तृप्ता राणा के नजदीक पड़ते गोरव वालिया के घर के बाहर लगे कैमरे भी तोड़ दिए। उन्होंने पुलिस प्रशासन से चोरों की तलाश करने और उनकी स्कूटर मोटरसाइकिल की भरपाई करने की मांग की है। पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर पुलिस मौके पर पहुंच जाती तो सभी चोरों को रंगे हाथ पकड़ा जा सकता था। इस संबंध में जब थाना प्रभारी प्रमोद कुमार से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि अभी तक उन्हें इस चोरी से संबंधित कुछ भी पता नहीं चला है, जबकि चोरों की तलाश जारी है।