Edited By Urmila,Updated: 27 May, 2025 05:31 PM

मुकेरियां-गुरदासपुर रोड़ पर नजदीक पड़ते गांव पुरीका मोड़ के सामने आज सुबह करीब 9 बजे के करीब एक ऑल्टो कार अचानक अनियंत्रिक होकर पेड़ से टकरा गई।
मुकेरियां (बलबीर): मुकेरियां-गुरदासपुर रोड़ पर नजदीक पड़ते गांव पुरीका मोड़ के सामने आज सुबह करीब 9 बजे के करीब एक ऑल्टो कार अचानक अनियंत्रिक होकर पेड़ से टकरा गई जिस कारण कार में सावर पांच लोगों में से 1 की मौत हो गई और 4 गंभीर जख्मी हो गए। जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल में भर्ती शरन कुमार ने बताया कि आल्टो कार (पीबी 22 वी 0236 ) में सवार होकर सभी नौजवान पठानकोट के नजदीक पड़ते कस्बा तारागढ़ से क्रिकेट टूर्नामनेट खेलने के लिए भोगपुर जा रहे थे तो जब यह नौजवान मुकेरियां के गांव पुरीका मोड़ नजदीक पहुंचे तो किसी स्कूटी सवार को बचाते बचाते उनकी कर बेकाबू हो कर रोड किनारे वृक्ष से जा टकराई।
हादसा इतना भयानक था के कार के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी नौजवानों को कार से बाहर निकाला और मुकेरियां के सरकारी अस्पताल भर्ती करवाया गया। अस्पताल पहुंचते पहुंचते एक घायल की मौत हो गई जिसकी पहचान मंजीत कुमार पुत्र सुरिंदर पाल निवासी रतनगढ़ पठानकोट के रूप में हुई है। इस हादसे में घायलों की पहचान शरण कुमार (16) पुत्र सुरजीत कुमार गांव पनियार दीनानगर, भीमा (30) पुत्र सुरिंदर पाल रत्तनगढ़ (पठानकोट), जानू सैनी (22) पुत्र सुमेश कुमार वासी तारागढ़, निखिल पुत्र अश्वनी कुमार गांव फूलपुर तारागढ़ (पठानकोट) के तौर पर हुई है। इन घायलों में से दो की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अमृतसर रैफर कर दिया। वही पुलिस ने कार को कब्ज़े में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here