Edited By Urmila,Updated: 06 Sep, 2025 04:37 PM

बलाचौर-नवांशहर नैशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए।
नवांशहर (त्रिपाठी): बलाचौर-नवांशहर नैशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए। यह हादसा गांव बीरोवाल बाई-पाइट के पास तब हुआ, जब एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार सड़क पर अचानक आए एक आवारा पशु को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित हो गई। कार डिवाइडर से टकराने के बाद करीब 100 मीटर उछलकर सड़क की दूसरी तरफ जा रही एक एम.जी. हैक्टर गाड़ी से जा भिड़ी, जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे में स्विफ्ट कार में सवार 2 युवक, सुखजीव (24), जो दुबई से लौट रहे थे, और गुरप्रीत सिंह उर्फ गौरव (23) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनके 2 साथी, सतनाम सिंह और संदीप, गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ के पी.जी.आई. रैफर किया गया है। दूसरी गाड़ी, एम.जी. हैक्टर, में सवार पंकज जैन (44), उनकी पत्नी स्वाति जैन (40), बेटी निष्ठा जैन (16), और सुमित कुमार (31) भी घायल हुए। ये सभी लोग मुकेरियां से रोपड़ एक शादी समारोह में जा रहे थे। उन्हें गढ़िकानूगो के संत गुरमेल सिंह मैमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, स्विफ्ट कार में सवार युवक अपने दोस्त सुखजीव को मोहाली एयरपोर्ट से उनके गांव धर्मकोट छोड़ने जा रहे थे। वे सुखजीव के परिवार को सरप्राइज देना चाहते थे। दुख की बात है कि यह सरप्राइज देने से पहले ही यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही जाडला पुलिस चौकी की इंचार्ज ए.एस.आई. अमरजीत कौर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। यह हादसा सड़क सुरक्षा की चुनौतियों और आवारा पशुओं से होने वाले खतरों को उजागर करता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here