Edited By Kalash,Updated: 21 Nov, 2024 02:10 PM
घनौर से अंबाला जाने वाली सड़क पर बने पुल की एप्रोच का काम शुरू होने के कारण यहां से गुजरने वाले ट्रैफिर का रास्ता बंद कर दिया गया है।
घनौर : घनौर से अंबाला जाने वाली सड़क पर बने पुल की एप्रोच का काम शुरू होने के कारण यहां से गुजरने वाले ट्रैफिर का रास्ता बंद कर दिया गया है। जानकारी देते हुए संबंधित विभाग के जे.ई. महल सिंह ने लिखित तौर पर बताया कि उपरोक्त विषय के संबंध में अनुरोध किया जाचा है कि घनौर से अंबाला सिटी वाया कपूरी लोहसिंबली रोड पर हाई लेवल ब्रिज 5 सपैन के निर्माण का मान प्रगती पर है। इस पुल की एप्रोच का काम बाकी रहता है।
इस संबंध में एजेंसी द्वारा बार-बार दफ्तर को काम पूरा करवाने के लिए जोर डाला जा रहा है। किसान मोर्चे के धरने के कारण नेशनल हाईवे-44 (राजपुरा अंबाला रोड) का सारा ट्रैफिक इस रुट से गुजर रहा है। इस कारण पुल की एप्रोच के निर्माण का काम पूरा नहीं हो सका जिसका अब निर्माण अब शुरू किया गया है। इस लिए ट्रैफिक को वैकल्पिक रूटों से डायवर्ट करने की सिफारिश की जाती है ताकि पुल का निमार्ण का काम पूरा किया जा सके।
वैकल्पिक मार्गों का विवरण
1. अंबाला से पटियाला जाने के लिए वाया सराला कलां, माडू, चप्पड़, सील, चोरा के जरिए अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं।
2. इसके अलावा पटियाला से अंबाला जाने के लिए वाया घनौर, लाछड़ू, कामी खुर्द, जंड मंगोली, लोहसिम्बली गांवों से जा सकते है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here