प्याज की महक में Heroine की गंध पहचानना मुश्किल, अफगानिस्तान से आए 60 ट्रकों में से 20 लौटाए

Edited By swetha,Updated: 09 Dec, 2019 09:12 AM

heroine smells hard to smell onions returning 20 of 60 trucks from afghanistan

शनिवार को 87 में से 20 ट्रक लौटाए थे वापिस

अमृतसर(नीरज): भारतीय सब्जी मंडियों में प्याज की किल्लत को देखते हुए अफगानिस्तान का कड़वा प्याज आई.सी.पी. अटारी बार्डर के रास्ते भारी मात्रा में आयात किया जा रहा है। 

शनिवार को 87 में से 20 ट्रक लौटाए थे वापिस
रविवार को पाकिस्तान के रास्ते 60 ट्रक अफगानी प्याज आई.सी.पी.अटारी बार्डर पर आया जिसको देखते हुए कस्टम विभाग ने अफगानी प्याज की सिंगल लेयर चैकिंग शुरू कर दी है ताकि किसी भी प्रकार का रिस्क शून्य हो जाए। इससे पहले शनिवार को 87 ट्रक अफगानी प्याज आई.सी.पी.पर आया था जिसमें से 20 ट्रकों को वापस लौटा दिया गया।

PunjabKesari

स्निफर डॉग्स के लिए भी आसान नहीं चैकिंग करना
वहीं अफगानिस्तान से आयात किए जा रहे प्याज की चैकिंग करना कस्टम विभाग के स्निफर डॉग्स के लिए आसान काम नहीं है क्योंकि प्याज की महक के बीच हैरोइन की गंध को पहचान पाना काफी मुश्किल काम है। सुरक्षा एजैंसियों को जानकारी मिली है कि अफगानी प्याज के अंदर हैरोइन की खेप आ सकती है। पाकिस्तान यह शरारत पहले भी कर चुका है। हैरोइन को प्याज की बोरियों में पैक करते समय यदि किसी प्रकार की लीकेज रह जाए तो उससे निकलनी वाली गंध को स्निफर डॉग्स आसानी से ट्रेस कर सकता है लेकिन हैरोइन तस्कर ऐसे मौके कम ही देते हैं।

PunjabKesari

 किसी भी तरह का रिस्क लेने को तैयार नहीं स्निफर कस्टम विभाग
अफगानिस्तान से आने वाले प्याज की चैकिंग करने के लिए कस्टम विभाग की तरफ से आयातित प्याज को जमीन पर रख दिया जाता है ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु जिसको प्याज की बोरियों के अन्दर छिपाया गया हो उसके ट्रेस किया जा सके।  वैसे भी अफगानिस्तान का प्याज किसी जूट बैग में नहीं बल्कि प्लास्टिक के धागे वाले बैग में पैक होकरआ रहा है, जिसके अंदर किसी भी हैरोइन या सोने जैसी वस्तु को आसानी के साथ छिपाया नहीं जा सकता है आई.सी.पी.अटारी बार्डर पर ही अफगानिस्तान के सेब की पेटियों में से 33 किलो सोना जब्त किए जाने के बाद व पाकिस्तान से आयातित नमक की खेप से 532 किलो हैरोइन व 52 किलो मिक्सड नॉर्कोटिक्स पकड़े जाने के बाद कस्टम विभाग अब किसी भी प्रकार का रिस्क लेने को तैयार नहीं है।

PunjabKesari

बी.एस.एफ. के स्निफर डॉग्स भी कर रहे हैं चैकिंग
आई.सी.पी. अटारी बार्डर पर ट्रक स्कैनर तो काम नहीं कर रहा है लेकिन कस्टम विभाग प्याज की चैकिंग करने के लिए स्निफर डॉग्स का प्रयोग कर रहा है। इसके लिए कस्टम विभाग ने बी.एस.एफ.के स्निफर डॉग्स की भी मदद लेनी शुरू कर दी है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। कस्टम विभाग की ही भांति बी.एस.एफ.के स्निफर डॉग्स भी किसी भी प्रकार की नशीली वस्तु को ट्रेस करने में माहिर हैं। 

 

PunjabKesari

रिटेल में प्याज के दाम अभी भी 120 के पार
एकतरफ जहां अफगानिस्तान के प्याज का भारी मात्रा में आयात हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सब्जी मंडियों में रिटेल में प्याज के दाम आज भी 120 रुपए के पार हैं। प्याज की ब्लैक हो रही है। इसमें कोई शक नहीं है और प्रशासनिक लापरवाही के चलते आम जनता का प्याज विक्रेताओं की तरफ से भारी शोषण किया जा रहा है। 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!