Edited By Kamini,Updated: 08 Aug, 2024 06:21 PM
शादी का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की से जबरन शारीरिक संबंध बनाने और उसे गर्भवती करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
नकोदर (पाली): शादी का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की से जबरन शारीरिक संबंध बनाने और उसे गर्भवती करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सिटी पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित नाबालिग लड़की ने बताया कि उसकी उम्र करीब 17 साल है और वह 9वीं कक्षा तक पढ़ती है। उसने बताया कि उसके माता-पिता तलाक हो चुका है। इसके बाद उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली। वह 2 बहने व एक भाई हैं, जिनका पालन-पोषण उसके पिता और दादी ने किया।
यह भी पढ़ें : Punjabi Singer के बेटे की गिरफ्तारी को लेकर सड़कों पर उतरे लोग, भड़का मामला
इसी दौरान पीड़ित लड़की जान-पहचान नकोदर के एक मोहल्ले में रहने वाले नहूम से हुई, जो अक्सर उससे शादी करने के लिए कहता था। इसके बाद नहूम उसे शादी का झांसा देकर जनवरी 2023 में अपने घर ले गया और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए, जिससे वह 7 महीने की गर्भवती हो गई। नहूम ने बिना शादी किए उसे अपने पास रखा, जिसके बारे उसने अपनी मां को सब कुछ बताया।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक नहूम ने विवाह की आड़ में उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर उसे गर्भवती कर दिया है। इसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। सिटी थाना पुलिस प्रमुख इंस्पेक्टर संजीव कपूर ने बताया कि नाबालिग लड़की के बयान पर इंस्पेक्टर सीमा ने नहूम खिलाफ थाना सिटी नकोदर में धारा 376 आईपीसी, धारा 6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here