Edited By Vatika,Updated: 08 Aug, 2024 04:15 PM
पंजाबी सिंगर के बेटे की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।
खन्ना: खन्ना के गांव इकोलाहा में कबूतरबाजी प्रतियोगिता के बाद हुए झगड़े में 21 वर्षीय गुरदीप सिंह माणा की लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने पंजाबी गायक कुलदीप सिंह विक्की उर्फ वी-दीप को गिरफ्तार किया था। लेकिन उनका बेटा दमन औजला अभी भी फरार है। पंजाबी सिंगर के बेटे की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। इस संबंध में परिजनों द्वारा एक बार फिर से एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना दिया गया।
मृतक की दादी मुख्तियार कौर ने कहा कि गुरदीप सिंह की 23 जून 2024 को हत्या कर दी गई थी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि मृतक के माता-पिता की मौत हो चुकी है, जिसके बाद उन्होंने अकेले ही बच्चे का पालन-पोषण किया। अब गुरदीप सिंह अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए काम कर रहा था। आरोपियों ने हत्या कर परिवार को बेसहारा बना दिया। इसके साथ ही पुलिस ने डेढ़ माह में भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। आरोपी बेटे को बचाया जा रहा है, वे इंसाफ लेकर हटेंगे।
मृतक के चचेरे भाई हरि सिंह ने बताया कि पुलिस ने हत्या के 5 दिन के अंदर आरोपी बेटे दमन को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था, लेकिन डेढ़ माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्हें धरना देना पड़ा। पिछले दिनों जब धरना दिया गया था तो पुलिस ने 5 दिन का समय मांगकर आधी रात में धरना खत्म करा दिया था। अपराधी आज तक नहीं पकड़ा गया, अब वे धरना नहीं उठाएंगे।