विदेशी फूलों के साथ सजा गुरुद्वारा श्री बेर साहिब(तस्वीरें)

Edited By Vaneet,Updated: 06 Nov, 2019 07:05 PM

gurudwara sri ber sahib decorated with exotic flowers

श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से बीबी जगीर कौर पूर्व अध्यक्षा की देखरेख में...

सुल्तानपुर लोधी(सोढ़ी): श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से बीबी जगीर कौर पूर्व अध्यक्षा की देखरेख में ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब को अंदर व बाहर से विदेशी फूलों के साथ सजाया गया है, जिन्होंने गुरुद्वारा साहिब के कोने-कोने में अपनी विभिन्न प्रकार की खुशबू बिखेर दी है।

PunjabKesari

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से समूह सिख संगतों व धार्मिक जत्थेबंदियों के सहयोग से निभाई जा रही इस सेवा दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से 100 के करीब कारीगर फूल-पत्तों और बेल-बुटियों को सजाने में लगे हैं। एसजीपीसी पूर्व अध्यक्षा बीबी जगीर कौर ने बताया कि सतगुरु पातशाह जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा श्री बेर साहिब पर भाई मर्दाना जी दीवान हाल में सजाए जा रहे फूल मलेशिया, थाईलैंड, कीनिया, शिंगापुर और ऑस्ट्रेलियां के अलावा अन्य जगहों को फुलों के साथ एकोंकार बना कर सजाया गया है।
PunjabKesari
इसी प्रकार गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के रागी जत्थों ने पिछली ओर 550 वर्ष फूलों के साथ लिखा गया है। मुख्य दरबार के साथ साथ दर्शनी स्थल से सचखंड तक ऊपरी मंजिल के दोनो ओर भी सुन्दर फुलों के साथ सजाया गया है, जो कि मनमोहक दृश्य पेश कर रहा है। श्री गुरु नानक साहिब की ओर से अपने कोमल अस्त कमलों से लगाई गई बेरी साहिब के आसपास अलग-अलग हरे रंग के फुल लगाए गए है, जो कि बेरी साहिब की सुन्दरता को ओर चार-चांद लगा रहे है।

PunjabKesari

बीबी जगीर कौर ने बताया कि श्री बेर साहिब काम्पलैक्स में स्थित सभी अहम जगहों पर 20 प्रकार के फुलों के साथ सजाया गया है। इस दौरान एथोडीयम, आर्किड, लिली, कारनीशन के अलावा गुलाब, डेजी और मोगरा आदि फुलों को लाया गया है। आज श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थे. सिंह साहिब ग्यानी हरप्रीत सिंह ने भी गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के दर्शन किए और फुलों की आलौकिक सजावट की सराहना की।

PunjabKesari

इस समय सेवा करवा रहे श्रद्धालुओं ने बताया कि पूरे गुरुद्वारा काम्पलैक्स को 100 क्विंटल से अधिक फुलों के साथ सजाया जाएगा। इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के हैड ग्रंथी भाई सुरजीत सिंह सभ्राय व मैनेजर भाई सतनाम सिंह रियाड़ ने भी शिरकत की।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!