रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, फरवरी से सप्ताह में 2 बार चलेगी ये ट्रेन

Edited By Sunita sarangal,Updated: 16 Jan, 2021 01:31 PM

good news for railway passengers train will run 2 times a week

रेल प्रवक्ता के अनुसार कोहरे के कारण अधिकतर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से करीब 1 से 2 घंटे की देरी से चल रही हैं।

लुधियाना(गौतम): रेलयात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल विभाग द्वारा प्रयागराज से ऊधमपुर तक स्पैशल एक्सप्रैस ट्रेन चलाई जा रही है। 

इसके तहत ट्रेन नंबर 04131 प्रयाराज-उधमपुर 2 से 27 फरवरी तक हर मंगलवार व शनिवार को प्रयागराज से शाम को 4 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर करीब 2 बजे ऊधमपुर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 04132 उधमपुर-प्रयागराज 3 से 28 फरवरी तक हर बुधवार व रविवार को ऊधमपुर से शाम को 3.40 बजे चलेगी और अगले दिन प्रयाग राज 1 बजे पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में फतेहपुर, इटावा, तुंडका, हापुर, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू में ठहरेगी। 

रेल प्रवक्ता के अनुसार कोहरे के कारण अधिकतर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से करीब 1 से 2 घंटे की देरी से चल रही हैं। ट्रेन नं. 02715 नादेंड-अमृतसर एक्सप्रैस को 16 जनवरी को चंडीगढ में शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा और ट्रेन नंबर 02716 अमृतसर-नादेंड़ एक्सप्रैस 18 जनवरी को यहीं से रवाना होगी। ट्रेन अपने अगले रूट चंडीगढ़ से अमृतसर तक दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी।

वहीं जडियाला के निकट किसानों की तरफ से लगाए गए धरने के कारण 16 जनवरी को मुम्बई सैंट्रल-अमृतसर अप-डाऊन, बांद्रा टर्मिनल-अमृतसर अप-डाऊन, नागपुर-अमृतसर अप-डाऊन, अमृतसर-जयनगर अप-डाऊन, अमृतसर-हरिद्वार अप-डाऊन को वाया तरनतारन-व्यास रूट से और समभलपुर-जम्मूतवी को जालंधर कैंट-मुकेरिया-पठानकोट के रास्ते से चलाया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!