Edited By Vatika,Updated: 04 Apr, 2020 09:57 AM

कोरोना वायरस के चलते देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाऊन है। रेल यातायात, ट्रांसपोर्टेशन, बाजार, दुकानें, मॉल समेत तमाम कारोबार पूरी
जालंधर (गुलशन): कोरोना वायरस के चलते देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाऊन है। रेल यातायात, ट्रांसपोर्टेशन, बाजार, दुकानें, मॉल समेत तमाम कारोबार पूरी तरह से ठप्प हैं। इतिहास में पहली बार देश में चलने वाली सभी यात्री ट्रेनों का आवागमन रुका है। कई यात्री दूसरे शहरों में फंसे हुए हैं जोकि अपने घर पहुंचने के लिए ट्रेनों के चलने का इंतजार कर रहे हैं।
पंजाब से पलायन करने वाले प्रवासी भी ट्रेनों के चलने को लेकर काफी उत्सुक हैं। उल्लेखनीय है कि रोजाना पूरे देश के करीब सवा 2 करोड़ लोग ट्रेनों में सफर करते हैं। सूचना के मुताबिक फिरोजपुर रेल मंडल के अमृतसर, जम्मूतवी, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा और फिरोजपुर स्टेशनों से करीब 2 दर्जन ट्रेनें 15 अप्रैल से पटरी पर दौडऩी शुरू हो जाएंगी, जिनमें अमृतसर से चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रैस, अमृतसर-नई दिल्ली इंटरसिटी, हरिद्वार जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रैस, कटिहार एक्सप्रैस, शहीद एक्सप्रैस, जननायक एक्सप्रैस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रैस, देहरादून एक्सप्रैस इत्यादि शामिल हैं।श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा स्टेशन से चलने वाली स्वराज एक्सप्रैस, हेमकुंट एक्सप्रैस, संपर्क क्रांति एक्सप्रैस और श्री शक्ति एक्सप्रैस के अलावा जम्मू से चलने वाली बेगमपुरा एक्सप्रैस, पूजा एक्सप्रैस, नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रैस और शालीमार एक्सप्रैस इसके साथ ही फिरोजपुर से चलने वाली फिरोजपुर-श्रीगंगानगर एक्सप्रैस, फिरोजपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रैस, फिरोजपुर कैंट-दिल्ली सराय रोहिल्ला व फिरोजपुर-लुधियाना सतलुज एक्सप्रैस ट्रेनें 15 अप्रैल से चलनी शुरू हो जाएंगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेलवे स्टेशनों पर स्थित रिजर्वेशन केंद्र 14 अप्रैल तक बंद रहेंगे। यात्री इन ट्रेनों की ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं।