Edited By Urmila,Updated: 09 Dec, 2021 04:32 PM

अमृतसर-बठिंडा नेशनल हाईवे-54 को तैयार करने के लिए अलग-अलग गांवों की जमीन इकवायर करने बदले लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाली पूर्व एस.डी.एम. अनूप्रीत कौर खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं।
तरनतारन (रमन): अमृतसर-बठिंडा नेशनल हाईवे-54 को तैयार करने के लिए अलग-अलग गांवों की जमीन इकवायर करने बदले लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाली पूर्व एस.डी.एम. अनूप्रीत कौर खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। पूर्व एस.डी.एम. अनूप्रीत कौर खिलाफ एस.डी.एम. पट्टी के बयानों नीचे एक अन्य मामला दर्ज कर लिया गया है जिसमें मुलजिम पी.सी.एस. अधिकारी ने अपने सगे भाई के खाते में से 88 लाख 28 हजार 78 रुपए की राशि डालते हुए सरकार के साथ धोखाधड़ी की जानी पाई गई है। इस बाबत थाना सिटी तरनतारन में मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ेंः JEE Main 2022: जानिए आवेदन, पात्रता एवं पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी
जानकारी अनुसार अमृतसर बठिंडा नेशनल हाईवे-54 को तैयार करने के लिए पट्टी सब डिवीजन अधीन आते 6 गांवों की जमीन इकवायर की गई थी। इस हाईवे को अमृतसर से बठिंडा तक तैयार करने के लिए कुल 558 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। उस मौके एस.डी.एम. पट्टी के पद पर तैनात पी.सी.एस. अधिकारी अनूप्रीत कौर की तरफ से अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए 3 करोड़ 80 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी किए जानी पाई गई थी। इसके अंतर्गत अनूप्रीत कौर खिलाफ दो मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इससे एस.डी.एम. तरनतारन के पद पर तैनात होने दौरान कई गांवों की जगह बाबत धोखाधड़ी किए जाना सामने आ रहा है। इसकी जांच जारी है।
यह भी पढ़ेंः अब शहर में दौड़ेंगे इलेक्ट्रिक वाहन, इस स्कीम को मिली हरी झंडी
इसी मामले से संबंधित जमीन इकवायर करने सम्बन्धित 2016 दौरान हुई धोखाधड़ी की जांच करने वाले एस.डी.एम. नवराज सिंह बराड़ की तरफ से रिपोर्ट तैयार करते हुए पुलिस विभाग को भेजी गई थी। इसमें यह बात सामने आई कि अनूप्रीत कौर ने अपने सगे भाई सन्दीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गांव नाग कलां जिला अमृतसर के खातों में बिना वजह 88 लाख 28 हजार 78 रुपए डालते हुए उसे लाभ पहुंचाया है और सरकार के साथ धोखाधड़ी की है।
यह भी पढ़ेंः फायरिंग मामले में गैंगस्टर समेत 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, फिर दीं फोन पर धमकियां
इस मामले संबंधित ए.आई.जी. इन्वेस्टिगेशन व डायरैक्टर ब्यूरो आफ पंजाब चंडीगढ़ की तरफ से तुरंत मामला दर्ज करने के आदेश दिए गए। थाना सिटी तरनतारन में उस समय के एस.डी.एम. पट्टी नवराज सिंह बराड़ के बयानों नीचे अनूप्रीत कौर और उसके भाई सन्दीप सिंह खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच करनी शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here