Edited By Subhash Kapoor,Updated: 26 Oct, 2024 11:51 PM
डी.सी. ऑफिस की एच.आर.सी. शाखा में लोहिया खास के पूर्व पार्षद अमनदीप सिंह ने हंगामा करते हुए सरकारी रिकॉर्ड का रजिस्टर फाड़ डाला। रजिस्टर फाड़ने के बाद पार्षद पति मौके से भाग निकला, लेकिन जब वह अपने बेटे को वापस लेने के लिए दफ्तर में घुसा तो उसे...
जालंधर (वरुण): डी.सी. ऑफिस की एच.आर.सी. शाखा में लोहिया खास के पूर्व पार्षद अमनदीप सिंह ने हंगामा करते हुए सरकारी रिकॉर्ड का रजिस्टर फाड़ डाला। रजिस्टर फाड़ने के बाद पार्षद पति मौके से भाग निकला, लेकिन जब वह अपने बेटे को वापस लेने के लिए दफ्तर में घुसा तो उसे मौजूद अधिकारियों ने दबोच लिया। थाना नई बारादरी में पूर्व पार्षद पति अमनदीप सिंह के खिलाफ 107/51 की कार्रवाई की गई है।
जानकारी अनुसार अमनदीप सिंह अपने बेटे हरमनजीत सिंह के साथ डी.सी. ऑफिस की दूसरी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 207, एच.आर.सी. शाखा में आया था। इसी दौरान उसका वहां पर विवाद हो गया। अमनदीप ने पहले तो हंगामा किया और फिर सरकारी रिकॉर्ड वाला रजिस्टर फाड़ कर एक हिस्सा अपने जेब में डाल लिया और वहां से भाग निकला। कुछ देर बाद अमनदीप को एहसास हुआ कि उसका बेटा हरमनदीप ऑफिस में ही छूट गया है, जिसे लेने के लिए वह वापस लौटा तो मौके पर मौजूद अधिकारियों ने जिस तरह उसके बेटे हरमनदीप को बैठा लिया था, उसी तरह अमनदीप सिंह को भी बैठा कर फाड़े गए रजिस्टर का हिस्सा बरामद कर लिया। अब थाना नई बारादरी के प्रभारी कमलजीत सिंह का कहना है कि इस मामले में 107/5 की कार्रवाई की गई है।