दिल्ली मोर्चा में न जाने वालों के लिए इस गांव ने रखी शर्ते, लगेगी Penalty

Edited By Vatika,Updated: 05 Feb, 2021 02:54 PM

for those who do not go to delhi front this village will put conditions

केंद्र सरकार की तरफ से लागू किए गए खेती कानूनों को रद्द करने के लिए दिल्ली में चल रहे संघर्ष को और तेज करने के लिए

शेरपुर: केंद्र सरकार की तरफ से लागू किए गए खेती कानूनों को रद्द करने के लिए दिल्ली में चल रहे संघर्ष को और तेज करने के लिए गांवों में किसानों द्वारा प्रस्ताव पास करने का सिलसिला जारी है और ब्लाक शेरपुर के अलग -अलग गांवों में इकट्ठ करके यह संकल्प पास किए जा रहे हैं। 

इस तरह किसानों की तरफ से अब दिल्ली मोर्चे को फतह करने के लिए सख्ती शुरू कर दी गई है इसके तहत किसानी संघर्ष में न शामिल होने वालों को जहां जुर्माने लगाए जा रहे हैं वहीं जुर्माना न देने पर गांव में सामाजिक बॉयकाट का ऐलान भी किया जा रहा है। ब्लाक शेरपुर के गांव इनां बाजवा में भारतीय किसान यूनियन एकता (उग्राहां) की तरफ से पास किए संकल्प अनुसार दिल्ली में चल रहे संघर्ष में हर परिवार 50 रुपए बीघा के हिसाब से फंड देगा जो व्यक्ति दिल्ली नहीं जा सकता उससे 300 रुपए व्यक्ति के हिसाब से 10 दिनों के 3000 रुपए लिए जाएंगे और जो व्यक्ति इन शर्तों को नहीं मानेगा, उसका सामाजिक बॉयकाट किया जाएगा।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!