Edited By Kamini,Updated: 30 Aug, 2024 03:03 PM
पूर्व दिवंगत मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड में सजा काट चुके बलवंत सिंह राजोआना की सजा माफी को लेकर शिरोमणि कमेटी की ओर से राष्ट्रपति को दी गई अर्जी वापस लेने को लेकर पांच सिंह साहिबानों का अहम फैसला सामने आया है।
अमृतसर : पूर्व दिवंगत मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड में सजा काट चुके बलवंत सिंह राजोआना की सजा माफी को लेकर शिरोमणि कमेटी की ओर से राष्ट्रपति को दी गई अर्जी वापस लेने को लेकर पांच सिंह साहिबानों का अहम फैसला सामने आया है। जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि बलवंत राजोआना ने श्री अकाल तख्त साहिब के पास अपील की है कि शिरोमणि कमेटी द्वारा उनकी माफी के लिए की गई अपील को वापस लिया जाए।
जत्थेदार ने कहा कि इसी वजह से राजोआना ने श्री अकाल तख्त साहिब को पत्र लिखकर अपील की है। उन्होंने कहा कि पांच सिंह साहिबानों ने निर्णय लिया है कि राष्ट्रपति को सौंपी गई याचिका को वापस लेने के लिए सिख बुद्धिजीवी, सिख पंथ, संगठन, विद्वान और सभा सोसायटियां अपनी-अपनी लिखित राय श्री श्री अकाल तख्त साहिब को भेजने का कष्ट करें, जिसके आधार पर अगला निर्णय लिया जाएगा।
गौरतलब है कि भाई बलवंत सिंह राजोआना ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से अपील की है कि उनकी फांसी की सजा के खिलाफ राष्ट्रपति को सौंपी गई याचिका वापस ली जाए। क्योंकि वे पिछले 30 साल के अधिक समय से जेल में हैं । पिछले 12 वर्षों से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा उनकी मौत की सजा के खिलाफ अपील भारत सरकार के पास लंबित है, लेकिन भारत सरकार इस पर कोई निर्णय नहीं ले रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here