Edited By Vatika,Updated: 27 Nov, 2025 11:03 AM

फगवाड़ा में आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता दलजीत राजू के घर पर बीती देर रात अंधाधुंध
फगवाड़ा (मुनीश): फगवाड़ा में आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता दलजीत राजू के घर पर बीती देर रात अंधाधुंध फायरिंग की गई। यह घटना बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है। दो आरोपी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और ‘युद्ध नशा विरुद्ध’ फगवाड़ा के कोऑर्डिनेटर और गांव दरवेश निवासी दलजीत राजू के घर पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं।
आरोपियों ने आम आदमी पार्टी नेता के घर पर लगभग 16 से ज्यादा राउंड फायर किए। घर के बाहर से पुलिस ने अब तक 16 खोल बरामद किए हैं, जबकि दो जिंदा कारतूस भी मौके से मिले हैं। सूत्रों के अनुसार मामला फिरौती से जुड़ा बताया जा रहा है। गनीमत यह रही कि इस फायरिंग में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।