Edited By Paras Sanotra,Updated: 16 May, 2023 04:46 PM

अमृतसर: अमृतसर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक ट्रैफिक पुलिस मुलाज़िम और एक व्यक्ति के बीच ज़बरदस्त झगड़ा हो गया। लड़ाई इतनी ज़बरदस्त थी कि बात हाथापाई तक पहुंच गई।
अमृतसर: अमृतसर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक ट्रैफिक पुलिस मुलाज़िम और एक व्यक्ति के बीच ज़बरदस्त झगड़ा हो गया। लड़ाई इतनी ज़बरदस्त थी कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। वहीं आस-पास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए।
बताया जा रहा है कि यह झगड़ा पुलिस मुलाज़िम के द्वारा शख़्स को रोके जाने पर हुआ। इस दौरान शख़्स की पगड़ी भी उतर गई तो वहीं शख्स ने पुलिस मुलाज़िम की वर्दी भी फाड़ दी। जानकारी के अनुसार पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।