Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Dec, 2024 05:17 PM
दिल्ली मार्च को लेकर एक दिन के ठहराव के बाद अब किसान संगठनों ने अपनी अगली रणनीति की घोषणा कर दी है।
पटियाला/चंडीगढ़: दिल्ली मार्च को लेकर एक दिन के ठहराव के बाद अब किसान संगठनों ने अपनी अगली रणनीति की घोषणा कर दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि अगर सरकार की तरफ से उन्हें कोई बुलावा नहीं मिलता है, तो कल यानी 8 दिसंबर को 101 किसानों का जत्था फिर से दिल्ली की ओर कूच करेगा। पंधेर ने कहा कि हम केवल सरकार के बुलावे का इंतजार कर रहे हैं।
अगर ऐसा नहीं होता है, तो कल दोपहर 12 बजे 101 किसानों का जत्था दिल्ली की ओर रवाना होगा। पंधेर ने कहा कि कल किसान मोर्चे के 300 दिन पूरे हो जाएंगे और हम अनुशासन में रहते हुए अपनी पूरी कार्रवाई करेंगे।
उन्होंने बताया कि बीते दिन दिल्ली कूच पर गए किसानों पर हरियाणा पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले दागे गए, जिससे कई किसान घायल हो गए और 16 किसानों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसी कारण दिल्ली कूच के फैसले पर एक दिन के लिए रोक लगाई गई थी, लेकिन अब अगर सरकार कोई बातचीत आगे नहीं बढ़ाती है, तो कल दोपहर 12 बजे 101 किसानों का जत्था फिर से दिल्ली की ओर कूच करेगा।