Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Aug, 2024 08:33 PM

शंभू बार्डर पर रोष प्रदर्शन के बीच किसानों का बड़ा ऐलान सामने आया है।
पंजाब डैस्क : शंभू बार्डर पर रोष प्रदर्शन के बीच किसानों का बड़ा ऐलान सामने आया है। बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट में सुनवाई से एक दिन पहले किसानों ने डी.सी. आफिस घेरने की चेतावनी दी है तथा कहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से किसी तरह का कोई रिस्पांस न मिलने पर उन्होंने अब डी.सी. आफिस का घेरने का निर्णय लिया है, जिसके लिए किसानों ने डी.सी. आफिस की तरफ कूच भी करना शुरू कर दिया है। किसान नेताओं का कहना है कि SKM ने केंद्र के साथ-साथ विपक्षी दल के नेता राहुल गांधी से भी समय मांगा है तथा मीटिंग बुलाई है। लेकिन अभी तक इस मीटिंग को लेकर किसी तरह का कोई जवाब नहीं आया है।
जिक्रयोग्य है कि पंजाब-हरियाणा के खनौरी और शंभू बॉर्डर बंद करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से एक दिन पहले आज यानी गुरुवार को किसानों ने अपनी अगली रणनीति तय कर ली है तथा अब डी.सी. आफिस घेरने की घोषणा कर दी है। बता दें कि पूरे किसान केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और अब किसानों ने डीसी दफ्तरों की ओर कूच करना शुरू कर दिया है।