CBSE के लिए सिरदर्द बना सोशल मीडिया! फिर वायरल हुई 'फर्जी डेटशीट'

Edited By Sunita sarangal,Updated: 04 Apr, 2021 10:22 AM

fake datesheet  went viral again

सोशल मीडिया जहां आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है, वहीं कभी-कभी यह परेशानी का सबब भी बन जाता है।

लुधियाना(विक्की): सोशल मीडिया जहां आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है, वहीं कभी-कभी यह परेशानी का सबब भी बन जाता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फर्जी जानकारी सैंट्रल बोर्ड ऑफ सैकें डरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई.) के लिए सिरदर्द बनी हुई है। सी.बी.एस.ई. ने अपने छात्रों और अभिभावकों को सावधान करते हुए कहा है कि आजकल सोशल मीडिया पर जो बोर्ड परीक्षा शैड्यूल वायरल हो रहा है, उस पर विश्वास न करें। यह सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा शैड्यूल पिछले साल का है। बोर्ड द्वारा इस संबंध में एक स्पष्टीकरण भी जारी किया गया है।

सी.बी.एस.ई. ने स्पष्ट किया है कि कक्षा-10, 12 बोर्ड परीक्षा का आयोजन शैड्यूल के अनुसार किया जाएगा। सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा 4 मई को शुरू होगी, 10वीं की परीक्षा 7 जून 2021 और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 14 जून को समाप्त होगी। बोर्ड के अनुसार कुछ लोग जानबूझकर 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में 1 अप्रैल 2020 की पुरानी खबरें प्रसारित करके इस साल की बोर्ड परीक्षा के बारे में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। छात्रों को पिछले वर्ष के इस पुराने सर्कु लर को अनदेखा करना चाहिए और गुमराह नहीं होना चाहिए।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!