पंजाब: पंजाब में कोरोना वायरस की रफ्तार एक बार फिर तेजी से बढ़ती दिखाई दे रही है। रोजाना पॉजिटिव केसों में हो रहा इजाफा खतरे की घंटी है। अगर आंकड़ों को देखा जाएं तो सबसे अधिक प्रभाव अब स्कूलों के बच्चों और अध्यापकों में देखने को मिल रहा है। पंजाब में रोजाना अब हर जिले से कोई न कोई स्कूल कोरोना हब बनकर उभर रहा है, जिस कारण पेरेंट्स और स्टूडेंट्स में इसका डर देखने को मिल रहा है। ऐसे में बच्चों की परीक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है।
इसी बीच यह भी जानकारी मिली है कि पंजाब राज्य बाल अधिकार आयोग ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नर्सरी से आठवीं तक की परीक्षा ऑनलाइन करवाने की सिफारिश की है। हालांकि इस संबंध में अभी पंजाब सरकार की तरफ से कोई फैसला नहीं लिया गया है। लेकिन यह भी कयास लगाए जा रहे है कि रोजाना आ रहे संक्रमित मामलों और स्कूलों में बच्चों तथा अध्यापकों में पैर पसारते कोरोना को रोकने के लिए बच्चों की ऑनलाइन परीक्षा हो सकती है। फिलहाल इस बारे में क्या फैसला निकलता है यह तो पंजाब सरकार आने वाले दिनों में बता ही देगी लेकिन ऑफलाइन परीक्षाओं को लेकर पेरेंट्स में काफी डर का माहौल है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
पंजाब के 63 अस्पतालों को नोटिस जारी, जानें क्या है पूरा मामला
NEXT STORY