बिजली बिलों में मिलेगी भारी छूट!  उपभोक्ताओं को करना होगा ये काम

Edited By Vatika,Updated: 20 Aug, 2025 05:40 PM

electricity smart tips

अगर बिजली बिलों से परेशान हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।

पंजाब डेस्कः अगर बिजली बिलों से परेशान हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल,  गर्मियों में हर कमरे में ए.सी. कूलर होने से लोग बिजली की खपत कम नहीं कर पाते और फिर उन्हें भारी-भरकम बिल भरना पड़ता है। लेकिन अगर कुछ स्मार्ट टिप्स अपनाए जाएं तो बिजली के बिल में बड़ी बचत हो सकती है। आइए, एक नजर डालते हैं इन स्मार्ट टिप्स परः-

Automatic Device का करें इस्तेमाल
अक्सर लोग कमरे या घर से बाहर निकलते समय लाइट बंद करना भूल जाते हैं, जिससे अनावश्यक बिजली खर्च होती है। इससे बचने के लिए इंफ्रारेड सेंसर, मोशन सेंसर, ऑटोमैटिक टाइमर, डिमर और सोलर सेल जैसे उपकरण लगाने की सलाह दी गई है। इनके ज़रिए लाइट अपने आप चालू और बंद हो जाएगी।

CFL और फ्लोरोसेंट ट्यूब लाइट अपनाइए
आम बल्ब और ट्यूब लाइट ज़्यादा बिजली खाते हैं। जबकि CFL और फ्लोरोसेंट ट्यूब लाइट 5 गुणा अधिक कारगर हैं और लगभग 70 प्रतिशत तक बिजली बचाते हैं। उदाहरण के लिए, 15 वॉट का CFL उतनी ही रोशनी देता है जितनी 60 वॉट का बल्ब। एक 20 वॉट का CFL लगाने से सालाना लगभग 700 रुपये तक की बचत हो सकती है।

फ्रिज का दरवाज़ा बार-बार न खोलें
घर में फ्रिज लगातार चलता है और सबसे ज़्यादा बिजली खाता है। इसे हमेशा हवादार जगह पर रखें और धूप, ओवन या गर्मी के स्रोतों से दूर रखें। फ्रिज का दरवाज़ा बार-बार खोलने से अंदर की ठंडी हवा बाहर निकल जाती है और दोबारा ठंडा करने में ज़्यादा बिजली लगती है।

बता दें कि हरियाणा सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग ने अपनी वेबसाइट पर कुछ खास सुझाव साझा किए हैं, जिनकी मदद से बिजली की खपत कम कर आसानी से बचत की जा सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि इन्हें अमल में लाया जाए तो न केवल हरियाणा, बल्कि पंजाब के लोग भी इन उपायों को अपनाकर अपने बिजली बिल को काबू में कर सकते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!