पंजाबियों हो जाएं तैयार, 11 से लेकर 13 अगस्त तक खड़ी हो सकती है बड़ी चुनौती!

Edited By Urmila,Updated: 10 Aug, 2025 09:38 AM

electricity employees announced strike from 11 to 13 august

बिजली कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न यूनियनों की ज्वाइंट फोरम द्वारा संघर्ष का बिगुल बजाते हुए 11 से 13 अगस्त तक हड़ातल करने की घोषणा की गई है।

जालंधर (पुनीत) : बिजली कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न यूनियनों की ज्वाइंट फोरम द्वारा संघर्ष का बिगुल बजाते हुए 11 से 13 अगस्त तक हड़ातल करने की घोषणा की गई है, जिसके चलते अगले 3 दिन पावर सिस्टम चलाना विभाग के लिए चुनौती भरा रहने वाला है। इस घटनाक्रम के चलते विभाग व सीनियर अधिकारियों की परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है। इसी क्रम में विभाग द्वारा सब स्टेशनों, स्कॉडा कंट्रोल सैंटर जैसे अहम 33 स्थानों पर लगभग 69 के करीब कर्मचारियों की अस्थाई ड्यूटी लगाई गई है।

वहीं, हड़ताल के संबंध में यूनियन नेताओं ने कहा कि लम्बे समय से चलते आ रहे मुद्दों को लेकर 2 जून को बिजली मंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। इस दौरान कई मुद्दों पर बनी सहमतियों को अभी तक लागू नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि इसके विरोध में अब उनके पास संघर्ष करने के अलावा कोई रास्ता शेष नहीं बचता।

कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने आरोप लगाया है कि बैठक में बनी सहमतियों को लागू करने के लिए प्रबंधन ने समय तो मांगा, लेकिन 3 हफ्ते बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसी रोष में 25 जून से बिजली कर्मचारी वर्क-टू-रूल के तहत केवल अपनी निर्धारित ड्यूटी कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि वे लगातार अपनी मांगों का हल करने हेतु प्रबंधन के साथ संपर्क बना रहे है, लेकिन अधिकारी इन मुद्दों को टाल-मटोल कर रहे । उन्होंने बताया कि घातक हादसों के शिकार कर्मचारियों को अधिक मुआवजा, ड्यूटी के दौरान घायल कर्मचारियों का पूरा इलाज, ठेके पर काम कर रहे इन-हाउस कर्मियों की पक्की भर्ती, पुरानी पैंशन की बहाली, बकाया वेतन व पैंशन संशोधन, पे-पैरिटी के उल्लंघन को दूर करना, महिला कर्मचारियों के लिए अलग वॉशरूम, खस्ताहाल दफ्तरों की मरम्मत, और अन्य कई मांगें लंबित हैं।

उन्होंने कहा कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो ज्वाइंट फोरम से संबंधित यूनियनों के कर्मचारी 11, 12, 13 अगस्त को पंजाब भर में सामूहिक छुट्टी लेकर अपने-अपने दफ्तरों के बाहर सरकार व प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इस संघर्ष में पी.एस.ई.बी. इम्प्लाइज ज्वाइंट फोरम, बिजली कर्मचारी एकता मंच, ग्रिड सब-स्टेशन इम्प्लाइज यूनियन, पावरकॉम व ट्रांसको पैंशनर्ज यूनियन (एटक), और पैंशनर्ज वैल्फेयर फैडरेशन (पंजाब) सहित कई अहम यूनियन शामिल हैं।

प्रत्येक सब-स्टेशन में 2 कर्मचारी तैनात

यूनियनों द्वारा हड़ताल की घोषणा के चलते पावरकॉम द्वारा निर्विघ्न सप्लाई को लेकर गंभीरता दिखाई जा रही है। इसी क्रम में दफ्तरी आदेश संख्या 61 जारी करते हुए सब-स्टेशनों में अस्थाई तौर पर कर्मचारियों की तैनाती की गई है, ताकि पावर सिस्टम को चलाया जा सके। इसी क्रम में जे.ई., ए.ए.ई, आई.टी. विभाग से संबंधित 69 कर्मचारियों को 33 सब-स्टेशनों व स्कॉडा सैंटरों में लगाया गया है। विभाग द्वारा प्रत्येक सब-स्टेशन में 2 कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!