Edited By Urmila,Updated: 06 Aug, 2025 11:15 AM

शहर में लगातार घट रही आपराधिक वारदातों से लोग दहशत में है। कुछ ही समय में बस्तियात इलाके में तीन-तीन मर्डर होने के बाद अब जालंधर नॉर्थ के अधीन आते लाठी मार मोहल्ला में बाइक सवार बदमाशों ने दूध लेने खड़े युवक पर गोलियां चला दी।
जालंधर (वरुण) : शहर में लगातार घट रही आपराधिक वारदातों से लोग दहशत में है। कुछ ही समय में बस्तियात इलाके में तीन-तीन मर्डर होने के बाद अब जालंधर नॉर्थ के अधीन आते लाठी मार मोहल्ला में बाइक सवार बदमाशों ने दूध लेने खड़े युवक पर गोलियां चला दी। युवक को दो गोलियां लगी है। फायरिंग करने के बाद आरोपी मौके से भाग गए जिसके बाद घायल हुए युवक को निजी अस्पताल दाखिल करवाया गया। यह युवक 2008 में हुए के.एम.वी. कॉलेज की प्रिंसीपल रीटा बावा हत्या के दौरान रहे सिक्योरिटी गार्ड तरसेम लाल का बेटा है। हालांकि तरसेम लाल की भी रीटा बावा के साथ हत्या कर दी गई थी। घायल युवक की पहचान राहुल पुत्र तरसेम लाल उर्फ लाड्ढा निवासी लाठीमार मोहल्ला के रूप में हुई है।
जानकारी देते राहुल की बहन देविका ने बताया कि उसका भाई राहुल रात करीब पौने 8 बजे घर की कुछ दूरी पर गली बाहर दूध लेने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान बाइक पर 3 युवक आए जिन्होंने राहुल से गाली गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि 3 बदमाशों में से दो नशे में थे। इनमें से एक आरोपी को लोगों ने पहचान लिया जिसका नाम अमन पासवान निवासी रेरु पिंड है। उक्त पर आरोप है कि अमन ने ही राहुल पर फायरिंग की। फायरिंग में दो गोलियां राहुल को लगी जिसमें से एक गोली उसके हाथ और दूसरी गोली जांघ के नजदीक लगी। गोलियां चलाने के बाद आरोपी फरार हो गए। जैसे ही गोलियों की आवाज सुनाई दी तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।

लोगों ने राहुल को तुरंत निजी अस्पताल दाखिल करवाया। गोलियां चलने की सूचना मिलते ही डी.सी.पी. मनप्रीत सिंह ढिल्लो, ए.डी.सी.पी. आकर्षि जैन, सी.आई.ए. स्टाफ के इचार्ज सुरिंदर कुमार कंबोज समेत अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने सभी इनपुट जुटाने के बाद घटनास्थल की सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज निकलाई। इलाके को सील कर दिया गया। कैमरों में तीनों आरोपी कैद हो गए है।
सूत्रों के मुताबिक अमन पासवान पेशेवर अपराधी है जिसके खिलाफ पहले से ही डकैती के केस दर्ज है। पुलिस को मौके से गोलियों के खोल भी मिले है। उधर ए.डी.सी.पी. आकर्षि जैन का कहना है कि बदमाशों के खिलाफ थाना आठ में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान की जा रही है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here