Edited By Vatika,Updated: 06 Aug, 2025 11:51 AM

Passport बनवाने के चाहवानों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल
जालंधर(धवन): Passport बनवाने के चाहवानों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, नागरिकों की सुविधा के लिए एक पहल में, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आर. पी. ओ.) जालंधर न आई. के. गुजराल पंजाब टैक्नीकल यूनिवर्सिटी (आई. के. जी.पी.टी.यू.), कपूरथला में अपनी पासपोर्ट सेवा आर. पी. ओ. मोबाइल वैन तैनात की है, ताकि विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और आसपास के निवासियों के लिए पासपोर्ट आवेदन सेवाओं को सुगम बनाया जा सके।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी जालंधर यशपाल ने बताया कि मोबाइल वैन 6 अगस्त से 8 अगस्त, 2025 तक विश्वविद्यालय परिसर के प्रवेश द्वार पर तैनात रहेगी, जिससे आसपास रहने वाले लोगों को पासपोर्ट कार्यालय जाए बिना पासपोर्ट संबंधी सेवाओं तक सुविधाजनक पहुंच प्राप्त होगी। इच्छुक आवेदक आधिकारिक वैबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर और अप्लाइंटमैंट बुक करके इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य पासपोर्ट सेवाओं को लोगों, विशेष रूप से उन छात्रों और शिक्षकों के करीब लाना है, जिन्हें पासपोर्ट कार्यालय तक यात्रा करने में कठिनाई हो सकती है।
मोबाइल वैन मौके पर ही आवेदन स्वीकार करेगी और दस्तावेजीकरण प्रक्रिया की सुगम बनाएगी। पासपोर्ट अधिकारी यशपाल ने कहा कि पासपोर्ट आवेदकों की सुविधा के लिए पासपोर्ट कार्यालय द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं और भविष्य में भी लोगों को और बेहतर सेवाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी भी एजेंट के झांसे में नहीं आना है क्योंकि अगर किसी की पासपोर्ट संबंधी कोई भी समस्या है तो वह सीधे पासपोर्ट कार्यालय में आ सकता है। उन्होंने कहा कि वैन के साथ पासपोर्ट कार्यालय से अधिकारी व स्टाफ भेजा जाएगा और मौके पर ही अप्वाइंटमैंट वाले व्यक्ति के आवेदन प्रोसैस हो जाएंगे। भविष्य में उन स्थानों पर भी दिनों को भेजा जाएगा जहां पर पासपोर्ट सेवा केंद्र नहीं है। इससे लोगों को जालंधर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।