Edited By Radhika Salwan,Updated: 08 Jun, 2024 05:39 PM
बलौंगी से कुछ वाहनों के जलकर राख होने की खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क: बलौंगी से कुछ वाहनों के जलकर राख होने की खबर सामने आई है। शुक्रवार को बलौंगी पुलिस स्टेशन के बाहर खड़ी पांच गाड़ियां जलकर खाक हो गईं।
बता दें कि शाम करीब 4.30 बजे निष्प्रयोज्य गाड़ियों के पास आग लग गई और उनमें से पांच गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। अचानक आग की लपटें और धुआं उठने से इलाके में दहशत फैली हुई है। शीघ्र ही दमकल अधिकारियों को बुलाया गया जिसके बाद दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने में चार गाड़ियों को करीब 45 मिनट का समय लग गया। उन्होंने कहा कि आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन हो सकता है कि जंगल में किसी आवारा लकड़ी के टुकड़े से आग फैल गई हो, जिसने बाद में गाड़ियों को जला दिया।