Edited By Kalash,Updated: 09 Nov, 2024 06:37 PM
सीमावर्ती क्षेत्र बमियाल सेक्टर के अंतर्गत गांव माखनपुर में एक किसान के खेत में हेरोइन के पैकेट के साथ ड्रोन के मिलने की खबर सामने आई है।
बमियाल/दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): सीमावर्ती क्षेत्र बमियाल सेक्टर के अंतर्गत गांव माखनपुर में एक किसान के खेत में हेरोइन के पैकेट के साथ ड्रोन के मिलने की खबर सामने आई है। इसकी जांच के लिए बी.एस.एफ. और पंजाब पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। दरअसल गत रात 8 बजे के करीब सीमावर्ती क्षेत्र ताश और माखनपुर के पास सरहद से कुछ ही दूरी पर ही एक ड्रोन गतिविधि की खबर मिली थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना ताश पत्तण और माखनपुर के बीच की बताई जा रही है। जहां कि बी.एस.एफ. की बटालियन 121 के जवान तैनात थे।
जानकारी के अनुसार गांव माखनपुर निवासी बलजीत सिंह उर्फ सन्नी सुबह अपने क्रैशर पर काम करने जा रहा था कि अचानक उसकी नजर एक ड्रोन पर पड़ी जो कि खेत में गिरा हुआ था। ड्रोन के साथ करीब 500 ग्राम के वजन का पीले रंग का पैकेट भी बंधा हुआ था। इसके चलके बलजीत सिंह द्वारा अपने गांव के सरपंच मंगा राम को सूचित किया गया। इसके बाद सरपंच द्वारा तुरंत बी.एस.एफ. को सूचित किया गया। बी.एस.एफ और पंजाब पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई। अब तक कई एजेंसियां मौके पर पहुंच कर मामले की पूरी बारीकी से जांच की जा रही है। बता दें कि बामियाल सेक्टर में ड्रोन की यह दूसरी रिकवरी है और हेरोइन की पहली बरामदगी बताई जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here