पंजाब के इस जिले में बेअदबी, सिख संगत व लोगों में भारी रोष, दी ये चेतावनी

Edited By Urmila,Updated: 07 Dec, 2024 02:48 PM

district of punjab sacrilege

पंजाब के अंदर बेअदबी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही और आए दिन कहीं न कहीं बेअदबी की घटनाएं सामने आ रही हैं।

फिरोजपुर (कुमार) : पंजाब के अंदर बेअदबी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही और आए दिन कहीं न कहीं बेअदबी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसी ही घटना फिरोजपुर के गांव इच्छे वाला में सामने आई है जहां पर सिख संगठनों के प्रतिनिधियों को एक कूड़े के ढेर में पड़ी बोरी में से गुटका साहिब, सिख धर्म के गुरु महाराज के और हिंदू देवी देवताओं के स्वरूप मिले हैं।

punjab secrilege

इस घटना को लेकर सिख संगठनों में भारी रोष है और श्री गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार कमेटी के पंजाब प्रधान सरदार लखबीर सिंह महालम, फेडरेशन मेहता के राष्ट्रीय सीनियर उप प्रधान भाई जसपाल सिंह और अलग-अलग सिख संगठनों के प्रतिनिधियों ने फिरोजपुर पुलिस को चेतावनी दी है कि यह षडयंत्र रचने वाले सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।

punjab secrilege

उन्होंने कहा कि यहां लालच देकर लोगों का धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है और इस षड्यंत्र के पीछे बहुत से लोग शामिल हैं जिनका पर्दाफाश होना चाहिए । उन्होंने कहा कि कूड़े के ढेर में गुटका साहिब और सिख व हिंदू धर्म के गुरु महाराज के स्वरूप मिलना बेहद चिंता का विषय है और ऐसी बेअदबी किसी भी हालत में सहन नहीं की जाएगी ।

उन्होंने कहा कि अगर अगले 5 दिन के अंदर अंदर फिरोजपुर पुलिस ने इस षड्यंत्र के सभी षडयंत्रकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया तो पंजाब भर में सिख संगठनों द्वारा बड़े स्तर पर संघर्ष शुरू किया जाएगा। घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस एसएचओ इंस्पेक्टर जसवंत सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंच गई है और पुलिस द्वारा इस घटना की जांच की जा रही है। इस अवसर पर गुरदीप सिंह भगत भी मौजूद थे।

डीएसपी सिटी फिरोजपुर सरदार सुखविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा इस घटना की बड़ी गंभीरता के साथ जांच की जा रही है और इस घटना में दोषी पाए जाने वाले दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!