Edited By Kamini,Updated: 05 Sep, 2024 01:53 PM
कूम कलां पुलिस ने मामा के बयानों पर हरदीप सिंह उर्फ मंगा पुत्र स्वर्ण सिंह, रविंदर सिंह उर्फ निशू पुत्र स्वर्ण सिंह और जस्सा के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
साहनेवाल/कोहारा (जगरूप): साहनेवाल से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला हैं, जहां भांजों द्वारा अपने ही मामा की 2 बहुओं का अपहरण कर लिया गया। घटना कूम कल थाना क्षेत्र में घटी, जहां 2 भतीजों ने अपने साथियों के साथ मिलकर मामा की बहुओं का अपहरण कर लिया, जिनसे उनकी डेढ़ साल की बेटी है।
घटना की जानकारी देते हुए चौकी कटाणी कलां के जांच अधिकारी जसवीर सिंह ने बताया कि सूदांवाल के 2 व्यक्तियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने मामा की 2 बहुओं को वर्ना कार में अपहरण कर अपने स्वार्थ के लिए अवैध हिरासत में रखा है। जसवीर सिंह ने बताया कि अपहरणकर्ता अपने साथ उनकी डेढ़ साल की बेटी को भी ले गए। कूम कलां पुलिस ने मामा के बयानों पर हरदीप सिंह उर्फ मंगा पुत्र स्वर्ण सिंह, रविंदर सिंह उर्फ निशू पुत्र स्वर्ण सिंह और जस्सा के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here