Edited By Tania pathak,Updated: 27 May, 2020 01:39 PM

नकी तरफ से सब डिवीजनों के नंबर जारी किये गए हैं, जिसमें ईस्ट सब डिवीज़न के अधीन आते खपतकार बिजली संबंधित...
अमृतसर (ज. ब): पंजाब स्टेट पॉवर कॉर्पोरशन के डिप्टी चीफ इंजीनियर सतीन्द्र शर्मा ने जानकारी देते कहा कि गर्मी और बारिश के गीलापन में बिजली संबंधित शिकायत अधिक रहती हैं। उन्होंने कहा कि लोग बिजली संबंधित शिकायतें दर्ज करवाने के लिए पहले 1912 टोल -फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करवाने। यदि वह नंबर में कोई मुश्किल आ रही हो तो उनकी तरफ से डिवीजनों के नंबर जारी किये गए हैं, जिसमें ईस्ट सब डिवीज़न के अधीन आते खपतकार बिजली संबंधित शिकायत 96461 -20175 और 96461 -20143 और जंडियाला गुरू डिवीज़न के 96461 -20490, 96461 -13420, वेस्ट सब डिवीज़न के 96461 -13220, अजनाला डिवीज़न के 96461 -20384, सब डिवीज़न के 96461 -20320 पर संपर्क कर सकते है। बिजली महकमो के कर्मचारी 24 घंटे लोगों की सेवा में उपस्थित हैं।