Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Aug, 2024 05:54 PM
लुधियाना के एक स्कूल में छात्रों को पीटने के आरोप में अध्यापिका कमलजीत कौर के खिलाफ जिला शिक्षा विभाग ने सख्त एक्शन लेते हुए उसे सस्पैंड कर दिया है। ब्लाक प्राइमरी शिक्षा आफिसर की तरफ से अध्यापिका के कुछ छात्रों को पीटने के आरोप लगने के बाद कार्रवाई...
लुधियाना (विक्की) : लुधियाना के एक स्कूल में छात्रों को पीटने के आरोप में अध्यापिका कमलजीत कौर के खिलाफ जिला शिक्षा विभाग ने सख्त एक्शन लेते हुए उसे सस्पैंड कर दिया है। ब्लाक प्राइमरी शिक्षा आफिसर की तरफ से अध्यापिका के कुछ छात्रों को पीटने के आरोप लगने के बाद कार्रवाई की गई है। डी.ई.ओ. ने जारी सस्पैंडर आर्डर में कहा है कि अध्यापिका को सस्पैंशन दौरान ब्लाक प्राइमरी शिक्षा आफिसर रायकोट को रिपोर्ट करना होगा। अध्यापिका को नियमों अनुसार सस्पैंशन भत्ता मिलता रहेगा।