नवजोत सिद्धू के साथ ‘दलित’ भी बनेगा उपमुख्यमंत्री!

Edited By Vatika,Updated: 11 Mar, 2021 09:32 AM

dalit will also become deputy chief minister along with navjot sidhu

पंजाब की कैप्टन अमरेंद्र सिंह सरकार में चाहे नवजोत सिंह सिद्धू के उपमुख्यमंत्री बनने बारे चर्चा मीडिया की सुर्खियां हैं

लुधियाना: पंजाब की कैप्टन अमरेंद्र सिंह सरकार में चाहे नवजोत सिंह सिद्धू के उपमुख्यमंत्री बनने बारे चर्चा मीडिया की सुर्खियां हैं और सिद्धू का कैबिनेट मंत्री और उपमुख्यमंत्री बनना तय भी हो गया है लेकिन अब पंजाब में दलित भाईचारे की बड़ी संख्या में वोटें होने के कारण इस बात की चर्चा है कि दलित भाईचारे को खुश करने के लिए किसी दलित मंत्री को भी उपमुख्यमंत्री की कुर्सी मिल सकती है।

यदि यह बात सच हुई तो साधु सिंह धर्मसोत व अरुणा चौधरी में से किसी की लाटरी लग सकती है। सूत्रों ने बताया कि यदि इस मांग पर गौर किया गया तो एक महिला, दूसरा एस.सी. होने के कारण अरुणा चौधरी का नंबर लग सकता है, नहीं तो धर्मसोत अथवा मुख्यमंत्री के तेज-तर्रार सलाहकार राज कुमार वेरका के नाम पर भी विचार किया जा सकता है। चाहे हिंदू बारे भी चर्चा है परन्तु कांग्रेस का राज्य प्रधान हिंदू होने के कारण यह मांग अहम नहीं मानी जा रही।

Related Story

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!