मूसेवाला हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर टीनू की मदद करने वाले  SI को लेकर कोर्ट दिया यह फैसला

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Nov, 2023 05:48 PM

court gave this decision regarding si

मूसेवाला हत्याकांड में शामिल गैंगस्‍टर दीपक टीनू की पुलिस हिरासत से भागने में मदद करने वाले सस्‍पेंड सब-इंस्‍पेक्‍टर को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है।

चंडीगढ़ : मूसेवाला हत्याकांड में शामिल गैंगस्‍टर दीपक टीनू की पुलिस हिरासत से भागने में मदद करने वाले सस्‍पेंड सब-इंस्‍पेक्‍टर को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। दरअसल पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर दीपक टीनू  की मदद करने वाले  SI प्रितपाल सिंह को अंतरिम जमानत दे दी है। सब इंस्पैक्टर प्रितपाल सिंह पर आरोप लगे थे कि गैंगस्टर दीपक टीनू के पुलिस कस्टडी से फरार होने के पीछे उनका हाथ था। 

जिक्रयोग्य है कि दीपक टीनू लॉरेंस बिश्नोई का कथित सहयोगी बताया जाता रहा है जिसने हत्या के लिए शार्प शूटरों की व्यवस्था करने में मदद की थी। जिसके बाद दीपक टीनू को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन पुलिस की कस्टडी से टीनू चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया था, जिसके लिए सब इंस्पैक्टर प्रितपाल सिंह को जिम्मेदार ठहराया गया था और उन पर आरोप लगे थे कि सीआईए की हिरासत में रहने के दौरान दीपक तत्कालीन सीआईए सब-इंस्पेक्टर प्रीतपाल सिंह की मदद से फरार हो गया था।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!