Edited By Mohit,Updated: 22 Jun, 2020 06:11 PM

कोरोना वायरस लगातार जिले में अपने पैर पसारता जा रहा है। इसी तहत जिले में.............
अमृतसर (दलजीत शर्मा): कोरोना वायरस लगातार जिले में अपने पैर पसारता जा रहा है। इसी तहत जिले में सोमवार शाम एस.एच.ओ. रामबाग के अलावा 2 पुलिसकर्मियों सहित 35 नए कोरोना पॉजीटिव मामले सामने आए हैं। जिले में अब कोरोना रोगियों की संख्या 800 से पार हो चुकी है।
जानकारी अनुसार जिले में लगातार कोरोनावायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं। जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 808 हो गई है, जिनमें से 523 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 254 मरीज अभी भी अस्पतालों में उपचाराधीन हैं तथा 31 मरीजों की मौत हो चुकी है। सेहत विभाग अनुसार आज जो नए मामले सामने आए हैं उनमें 28 वह हैं जो कम्युनिटी से सामने आए हैं जबकि 7 मरीज वह हैं जो पॉजीटिव मरीजों के संपर्क वाले हैं।