Edited By Tania pathak,Updated: 31 Jul, 2020 03:56 PM

इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डा. चंद्र मोहन कटारिया ने की। नये आए मामलों में 6 जलालाबाद से संबंधी हैं, जिन में से 1 गणेश नगरी, 1 अग्रवाल कालोनी, 1 दशमेश नगर, 1 मोहकम माली गांव और 2 मंडली लाहौरिया के...
जलालाबाद (सेतिया): इलाके में कोरोना वायरस के केस में अब तेज बढ़त देखने को मिल रही है। 31 जुलाई को सेहत विभाग की तरफ के बाद दोपहर को जारी रिपोर्ट अनुसार फाजिल्का में कोरोना के 18 नये केस आए सामने हैं। इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डा. चंद्र मोहन कटारिया ने की। नये आए मामलों में 6 जलालाबाद से संबंधी हैं, जिन में से 1 गणेश नगरी, 1 अग्रवाल कालोनी, 1 दशमेश नगर, 1 मोहकम माली गांव और 2 मंडली लाहौरिया के है। इसी तरह फाजिल्का के शहर और गाँवों के साथ संबंधी 8 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं और अबोहर से 3 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 1केस सब -डिवीज़न गुरूहरसहाए के गाँव से संबंधी है।