पूर्व मंत्री मोहिंद्र सिंह के.पी. सहित जालंधर में 28 नए केस आए सामने

Edited By Sunita sarangal,Updated: 12 Jul, 2020 04:30 PM

corona being uncontrolled in jalandhar 28 new cases surfaced

जिले में कोरोना वायरस पूरी तरह बेकाबू होता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार......

जालंधर(रत्ता): जिले में कोरोना वायरस पूरी तरह बेकाबू होता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज रविवार को भी जिले में कोरोना के 28 नए केस पाए गए हैं। इन मामलों में पूर्व मंत्री मोहिंद्र सिंह के.पी. की भी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने मोहिंद्र सिंह के.पी. की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच शुरू कर दी है। रोज बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों को लेकर जहां स्वास्थ्य विभाग चिंता में है, वहीं लोगों में भी भारी दहशत पाई जा रही है।

यह मिले आज जालंधर में कोरोना पॉजिटिव रोगी

नवीन कुमार (45) बसंत एवेन्यू जालंधर

वरिन्दर कुमार (32) बस्ती गुज़ां

अमनदीप सिंह (33) निवासी दास लाला

सिमरनप्रीत (27) रानी बाग लाल

गुरप्रीत कौर (35) रानी बाग लाल

तनमीत कौर (4) रानी बाग़ जालंधर

जसप्रीत कौर (27) भारगो अजैन

नीलम शर्मा (50) दीप नगर

अवतार सिंह (26) ड्रोली कलां

संजीव (38) संजय गांधी नगर

नेम सिंह (25) गांधी कैंप

गुरमुख सिंह (50) सपरीकोठी जालंधर

अनिल कुमार (42) आबादपुरा

अमेश कुमार (53) एस.बी.एस. नगर

कीरती सैनी (14) हरगोबिन्द नगर जालंधर

केवल कृष्ण (50) हरगोबिन्द नगर जालंधर

आरती (25) एस.बी.एस. नगर

रेनूं बाला (20) एस.बी.एस. नगर

लव्या (5) एस.बी.एस. नगर

राकेश चोपड़ा (52) अर्बन एस्टेट

मोहनजीत कौर (65) माडल टाउन

अरुना देवी (64) निवासी ई.एस.ए. गली नंबर 3

महेन्द्र सिंह निवासी माडल टाउन

आयुश (10) आबादपुरा

नितिश कुमार (22) संत नगर

सीता देवी संत नगर

सिकन्दर मंडल (50) निवासी रंधावा मसन्दा

कल हुई थी कोरोना के कारण 3 रोगियों की मौत
सिविल अस्पताल में उपचाराधीन गत दिवस कोरोना पॉजिटिव रोगियों में से 3 मौत हो गई। इसके बाद जिले में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 26 तक पहुंच गई है और शनिवार को 82 (अब तक के सब से ज्यादा) कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल में उपचाराधीन जिन 3 कोरोना पॉजिटिव रोगियों की मौत हुई थी, उनमें से गांव राएपुर-रसूलपुर के 56 वर्षीय विपन कुमार की मौत शुक्रवार देर रात हुई थी जबकि संजय गांधी नगर के 45 वर्षीय राकेश कुमार की मौत शनिवार सुबह और प्रतापपुरा की 37 वर्षीय जसमीत कौर की मौत शनिवार देर शाम हुई थी।

बताया जा रहा है कि यह तीनों मृतक अन्य कई बीमारियों से भी पीड़ित थे। उधर स्वास्थ्य विभाग को शनिवार फरीदकोट मैडीकल कालेज से जिन 75 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी, उनमें से 14 महतपुर पुलिस थाने में तैनात पुलिस कर्मचारी और पिछले दिनों विदेश से आए 2 व्यक्ति शामिल हैं।

4 लोग ठीक होकर लौटे थे घर
स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रैस को जारी की गई लिस्ट मुताबिक शुक्रवार को 587 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई और उपचाराधीन कोरोना पॉजिटिव रोगियों में से 4 ठीक होकर घरों को लौट गए। स्वास्थ्य विभाग ने 592 और लोगों के सैंपल लेकर कोरोना की पुष्टि के लिए भेज दिए हैं, जबकि विभाग को अभी भी 977 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।

कुल सैंपल 28721

नेगेटिव आए 26285

पॉजिटिव आए 1212

डिस्चार्ज हुए मरीज 713

मौतें हुई 26

एक्टिव केस 445

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!