Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Oct, 2024 11:33 PM
हरदयाल नगर में नशा तस्करी के आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने तस्कर के घर बाहर जमकर हंगामा किया। लोगों को कहना है कि कई दिनों से वह तस्कर लड्डू को इलाके में नशा न बेचने को बोल रहे हैं लेकिन वह उल्टा उन्हें धमकियां देता है।
जालंधर : हरदयाल नगर में नशा तस्करी के आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने तस्कर के घर बाहर जमकर हंगामा किया। लोगों को कहना है कि कई दिनों से वह तस्कर लड्डू को इलाके में नशा न बेचने को बोल रहे हैं लेकिन वह उल्टा उन्हें धमकियां देता है। लोगों ने तस्कर के घर में घुसे दो युवकों को देख तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना 8 की पुलिस भी पहुंच गई थी। पुलिस ने घर में जाकर देखा तो अंदर से सर्च दौरान कुछ नहीं मिला लेकिन पुलिस पार्टी ने जैसे ही घर में से मिले दो युवकों को नाबालिग होने के कारण साथ ले जाने से मना कर दिया तो मामला बिगड़ गया। लोगों ने पुलिस पार्टी से बहस करनी शुरू कर दी और तस्कर लड्डू को भी मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। हालांकि की पुलिस ने भी माना कि लड्डू के खिलाफ पहले भी नशा बेचने के केस दर्ज हैं, लेकिन तलाशी दौरान उसके घर से अब कुछ नहीं मिला।
पुलिस दोनों युवकों को थाने ले जाने लगी तो लोगों ने पुलिस की गाड़ी घेर ली और फिर इस मांग पर अड़ गए कि पुलिस लड्डू को भी साथ लेकर जाए। माहौल बिगड़ता देख पुलिस पार्टी ने थाना 8 के प्रभारी गुरमुख सिंह को फोन करके सारी बात बताई जिसके बाद थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत किया और भरोसा दिया कि दोनो युवकों की पूछताछ में जिन-जिन लोगों का नाम आया उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और 11 बजे से पहले लड्डू को भी हिरासत में ले लिया जाएगा। थाना प्रभारी ने स्थानीय लोगों को भी 11 बजे थाने बुलाया है। एसएचओ गुरमुख सिंह का आश्वासन पाकर स्थानीय लोग शांत हो गए जिसके बाद पुलिस टीम दोनों युवकों को लेकर उन्हें थाने ले गई जबकि उनके दोनों बाइक भी जप्त कर लिए गए।