Edited By Vatika,Updated: 24 Jul, 2021 04:08 PM

सादिक से थोड़ी दूर बलोचे गांव नजदीक निकलती गंगा केनाल में एक लड़की -लड़के की तरफ से छलांग लगाने का मामला सामने आया है।
सादिक (परमजीत): सादिक से थोड़ी दूर बलोचे गांव नजदीक निकलती गंगा केनाल में एक लड़की -लड़के की तरफ से छलांग लगाने का मामला सामने आया है।
मौके पर किसी व्यक्ति की तरफ से सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके इसकी जानकारी दी गई थी कि दोनों के छलांग लगाने के बाद मोटरसाइकिल पटरी पर खड़ा है और चप्पले भी बरामद हुई है।
उधर, सूचना मिलते ही थाना सादिक की पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और मोटरसाइकिल नं. पी.बी.04 इसी 3682 स्पलैंडर को अपने कब्ज़े में लेकर अगली कार्रवाई शुरू करते मोटरसाइकिल मालिक की तालाश करनी शुरू कर दी । सूत्रों से पता चला है कि लड़की सादिक और लड़का मनप्रीत सिंह निवासी संगतपुरा का बताया जा रहा है। लड़के के पारिवारिक मैंबर नहर पर पहुंच गए हैं।