स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ा जी की 6वीं बरसी पर बरनाला वैलफेयर क्लब ने चलाया सफाई अभियान

Edited By Tania pathak,Updated: 04 Jul, 2021 01:34 PM

cleanliness campaign on 6th anniversary of late swadesh chopra

पंजाब केसरी ग्रुप के मुख्य संपादक श्री विजय चोपड़ा जी की धर्मपत्नी श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की छठी बरसी मौके बरनाला वैलफेयर क्लब की तरफ से जिला बाडी बिल्डिंग एसोसिएशन और बरनाला क्लब के...

बरनाला (गोयल): पंजाब केसरी ग्रुप के मुख्य संपादक श्री विजय चोपड़ा जी की धर्मपत्नी श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की छठी बरसी मौके बरनाला वैलफेयर क्लब की तरफ से जिला बाडी बिल्डिंग एसोसिएशन और बरनाला क्लब के सहयोग से चिंटू पार्क में सफाई अभियान चलाया गया।
इस सफाई मुहिम में बुजुर्ग, बच्चे, औरतों व अन्य अलग अलग समाज सेवी नेता इस में जुड़े। सफाई के लिए इतना उत्साह था कि पूरे पार्क की सफाई डेढ़ घंटो में ही हो गई। सफाई सेवकों की पिछले दो महीनों से हड़ताल के कारण जो पार्क बहुत ही गंदा हो चुका था, वह चमकने लगा।

छोटे बच्चे भी झाड़ू पकडक़र पूरे उत्साह के साथ कर रहे थे सफाई 
जहां बुजुर्गों और औरतों में पार्क की सफाई के लिए भारी उत्साह था, वहीं छोटे बच्चों में भी पार्क की सफाई के लिए विशेष उत्साह पाया गया। जीवितेश सिंधवानी और हिमांश सिंधवानी, अंश भास्कर आदि बच्चे झाड़ू उठाकर पूरे उत्साह के साथ पार्क के हर कोनो में सफाई कर रहे थे। बातचीत करते हुए बच्चों ने कहा कि हमें अपने आस पास की सफाई की तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए। खास तौर पर पार्कों की सफाई जरूरी है क्योंकि यहां लोग सुबह शाम सैर करने के लिए आते हैं और अच्छी सेहत सैर करके बनाते हैं और बीमारियों से दूर रहते हैं। 

PunjabKesari
 

उम्र की परवाह न करते हुए सीनियर सिटिजन ने भी की उत्साह के साथ सफाई 
जहां बच्चे भारी उत्साह के साथ सफाई कर रहे थे। वहीं सीनियर सिटीजन, जिन में कई व्यक्तियों की आयु तो 70 साल से भी पर थी, वह सीनियर सिटीजन सोसा. के प्रधान वेद प्रकाश मंगला के नेतृत्व में पार्क की सफाई बड़े उत्साह के साथ कर रहे थे। इस मौके उन्होंने कहा कि बरनाला वैलफेयर क्लब का यह उधम बहुत ही प्रशंसनीय है। हम सुबह के समय यहां रोजाना ही सैर करने आते हैं। पार्क गंदा था। जिसको देखकर मन दुखी होता था। परन्तु आज क्लब के चेयरमैन विवेक सिंधवानी के नेतृत्व में यह बहुत ही बढ़ीया उधम किया गया है। जिस कारण बरनाला वैलफेयर क्लब बधाई का पात्र है। पंजाब केसरी ग्रुप हमेशा लोग भलाई के कामों में आगे रहता है। स्व. स्वदेश चोपड़ा जी भी हर समय जरूरतमन्दों की सहायता के लिए आगे रहते थे। 


पंजाब केसरी ग्रुप और बरनाला वैलफेयर क्लब का दिल से करता हूं धन्यवाद
नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन मक्खन शर्मा और उनकी पत्नी पार्षद दीपिका शर्मा ने कहा कि हम भी रोजाना चिंटू पार्क में सैर करने के लिए आते हैं। पार्क बहुत गंदा पड़ा था। हमने बरनाला वैलफेयर क्लब के चेयरमैन विवेक सिंधवानी के साथ संपर्क किया। उनकी भी इच्छा थी कि पार्क की सफाई करवाई जाए। हमने भी उनको विनती की कि आप पूरी टीम लेकर पार्क की सफाई करवाएं। हमारी विनती पर उनकी पूरी टीम ने कुछ ही समय में पूरे पार्क की सफाई करके प्रशंसनीय काम किया है। इस लिए हम पंजाब केसरी ग्रुप और बरनाला वैलफेयर क्लब के धन्यवादी हैं। 

किन किन लोगों ने डाला सफाई मुहिम में सहयोग
 सफाई मुहिम में नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन मक्खन शर्मा, उनकी पत्नी पार्षद दीपिका शर्मा, प्रिं. राकेश जिन्दल, बरनाला वैलफेयर क्लब के चेयरमैन विवेक सिंधवानी, प्रधान उमेश बांसल, महासचिव और रेड क्रास के पूर्व सैक्टरी विजय गुप्ता, डा. मनप्रीत सिंह सिद्धू, सुशील गोयल, राकेश सदयोड़ा, पंकज गोयल, राजीव जैन, सन्दीप शैली अरोड़ा, संजीव बांसल, नीटू ढींगरा, दीपू आनंद, गौतम गोयल, बी वी एम स्कूल के प्रमोद अरोड़ा, अंश भास्कर, जीवितेश सिंधवानी, हिमांश सिंधवानी, चंदन शर्मा, रितेष गोयल, कैलाश गोयल, जिला बाडी बिल्डर ऐसो. के प्रधान रणजीत सिंह, सुरिन्दर कुमार, सतीश गोयल शैहना, सुरिन्दर कुमार शिन्दा, दीपक शैहना, भगवंत राय गोयल, सुमित जोधपुरिया, मनीष सीटू, सुखदेव राम, संजय तायल, राजू आदा, नरेश ग्रोवर, भाजपा के मंडल प्रधान मोनूं गोयल, आर एस एस के अश्विनी सिंगला, दर्शन डी जे गारमेंटस, लायन्ज क्लब के राकेश काका, लायन्ज क्लब के प्रधान कुलतार तारी, पैस्टीसाईड ऐसो. के प्रधान गोकल प्रसाद, साहित्यकार भुपिन्दर सिंह बेदी, सीनियर सिटीजन अमृतपाल, अमरजीत सिंह भुल्लर, भुपिन्दर सिंह गर्चा, राजिन्दर सिंगला, सीता राम शर्मा, गिरधारी लाल सिंगला, डा. सोहन लाल रोहतक वाले, गोबिन्दर बांसल, गगन सोहल, अशोक कुमार, महिंद्र मिन्दी, हैपी यादव, एडवोकेट दीपक, कृष्ण बिट्टू पप्पू, राजीव लोचन मीठा, राजू आदरक, सुखदेव राम, अंजू सिंगला, रमन सहौरिया, अजू गर्ग, किरना रानी, बरजिन्दर गोयल मीठा ,सुमन शर्मा आदि उपस्थित थे।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!