बरनाला में पुलिस व बदमाशों में Encounter! गोलियों की आवाज से दहला इलाका

Edited By Kamini,Updated: 26 Dec, 2025 06:34 PM

encounter between police and crooks in barnala

बरनाला में पंजाब पुलिस ने एक बड़ा एनकाउंटर किया।

बरनाला (विवेक सिंधवानी, रवि): बरनाला में पंजाब पुलिस ने एक बड़ा एनकाउंटर किया। एनकाउंटर के दौरान, जिला बरनाला पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की और हथियारों के बल पर लूटपाट करने वाले एक खतरनाक गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया। इस ऑपरेशन के दौरान कपास मंडी बरनाला में पुलिस और आरोपियों के बीच गोलीबारी भी हुई, जिसमें गैंग का एक सदस्य घायल हो गया।

PunjabKesari

कपास मंडी में एनकाउंटर और गिरफ्तारी

SSP बरनाला मोहम्मद सरफराज आलम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ हथियारबंद लोग 2 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर कपास मंडी में किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। जब CIA स्टाफ और थाना सिटी 1 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे घेरा, तो आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर दो गोलियां चलाईं, जिनमें से एक पुलिस की गाड़ी में लगी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें मनप्रीत सिंह उर्फ ​​मनी (निवासी रामपुरा, बठिंडा) के बाएं पैर में गोली लग गई। उसे तुरंत सिविल अस्पताल, बरनाला में भर्ती कराया गया।

PunjabKesari

और ये भी पढ़े

    आरोपी गिरफ्तार व बरामद

    पुलिस ने मौके से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद उनके पांचवें साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनप्रीत सिंह निवासी रामपुरा, बठिंडा, जसवीर सिंह निवासी रायकोट रोड, बरनाला, लखविंदर सिंह निवासी रामपुरा, बठिंडा, संदीप सिंह उर्फ ​​टिम्मी निवासी ढिल्लों नगर, बरनाला, दिनेश बंसल निवासी केसी रोड, बरनाला के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से एक देसी राइफल (315 बोर), एक पिस्तौल (32 बोर), 3 जिंदा कारतूस, 2 बिना रजिस्ट्रेशन वाली मोटरसाइकिल, एक लोहे की रॉड और एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

    PunjabKesari

    लूट की घटनाओं का खुलासा

    प्रारंभिक पूछताछ में गिरोह ने कबूल किया है कि उन्होंने पहले भी इलाके में कई घटनाओं को अंजाम दिया है।

    • रामपुरा में कबाड़ की दुकान से 2300 रुपये।
    • तपा मंडी से एक मोबाइल फोन और 900 रुपये की लूट।
    • दाना मंडी बरनाला में एक टीचर से 7400 रुपये की लूट।
    • सैनिटरी इंस्पेक्टर से 6000 रुपये की लूट।

    SSP ने बताया कि आरोपी जसवीर सिंह और लखविंदर सिंह के खिलाफ पहले से ही क्रिमिनल केस दर्ज हैं। अब उनके खिलाफ सिटी थाना बरनाला में BNS और आर्म्स एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत केस नंबर 599 दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, यह गैंग एक और बड़ी वारदात करने की प्लानिंग कर रहा था। आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा ताकि आगे की गहरी पूछताछ की जा सके।

    अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

    Related Story

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!