Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Aug, 2024 05:11 PM
फिरोजपुर में पुलिस और लोगों के बीच झड़प होने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि गुरुहरसहाय के अधीन आते गांव मोहन के उताड़ में पुलिस और कुछ लोग आमने-सामने हो गए हैं, जिस दौरान पुलिस ने लोगों से मारपीट की है।
फिरोजपुर : फिरोजपुर में पुलिस और लोगों के बीच झड़प होने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि गुरुहरसहाय के अधीन आते गांव मोहन के उताड़ में पुलिस और कुछ लोग आमने-सामने हो गए हैं, जिस दौरान पुलिस ने लोगों से मारपीट की है।
जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गांव में विक्की नाम का शख्स नशे का कारोबार करता है, जिसको पकड़ने के लिए पुलिस ने आज छापेमारी की। पुलिस जैसे ही विक्की के घर पहुंची तो परिवार वालों ने इसका जमकर विरोध किया। इस दौरान पुलिस ने विक्की के परिवार से मारपीट भी की है। लोगों का कहना है कि बिना किसी सबूत के विक्की के खिलाफ मामला दर्ज किया है तथा पुलिस ने विक्की से कोई संदिग्ध सामान बरामद नहीं किया है। पीड़ित परिवार ने इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाने को कहा है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि उन्हें उन पर लगे आरोप निराधार हैं। विक्की के खिलाफ नशा बेचने के आरोप लगे हैं, जिसके चलते उनकी पुलिस टीम ने आज उक्त गांव में छापेमारी की, लेकिन लोगों के विरोध के चलते उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।