Edited By Urmila,Updated: 24 Jan, 2025 10:34 AM
इंसानों के साथ-साथ परिंदों की जान की दुश्मन चाइना डोर शहर में आसानी से बेची जा रही है।
जालंधर : इंसानों के साथ-साथ परिंदों की जान की दुश्मन चाइना डोर शहर में आसानी से बेची जा रही है। हैरानी की बात है कि तंग गलियों, मोहल्लों और चौराहों पर स्कूली बच्चों के साथ-साथ नाबालिगों से चाइना डोर बिकवाई जा रही है। चेतावनी के बाद शहर में चाइना डोर बड़े आसानी से खरीदी व बेची जा रही है परंतु पुलिस इन पर शिकंजा नहीं कस रही।
पंजाब केसरी के पास ऐसी एक वीडियो भी आई जिसमें एक बच्चा बोल रहा है कि वह सोढल फाटक के पास के एक पतंगे बेचने वाले से डोर लेकर आया है। इसके अलावा महेंद्रू मोहल्ला, किशनपुरा, मंडी रोड, रस्ता मोहल्ला, बस्तीयात इलाके, गोपाल नगर के आसपास इलाकों में सरेआम चाइना डोर बेची जा रही है। शहर में एक चाइना डोर का बड़ा डंप किया हुआ है। छोटी-छोटी दुकानों में डोर को बेचा जा रहा है। डोर की कीमत 500 से 900 रुपए तक की है। कुछ लोग तो इसे ब्लैक में भी बेच रहे हैं और मुंह मांगी कीमत ले रहे है।
चाइना डोर के कारण लोगों की जानें जा चुकी है और कईयों के गले तक कट गए। यहां तक की हर रोज परिंदे इस डोर के संपर्क में आने से जान गवां चुके हैं लेकिन फिर भी यह लोग इंसानों से लेकर बेजुबानों की जान के दुश्मन बन कर चंद पैसों के लिए चाइना डोर को बेच रहे हैं। चाइना डोर बेचने वाले डिमांड के हिसाब से ही गोदाम से डोर का गट्टू लाते हैं। आखिरकार कब तक इन लोगों को संरक्षण मिलता रहेगा?
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here